पीलीभीत श्री कृष्ण छटी महोत्सव का हुआ आयोजन
पीलीभीत। रविवार देर शाम को मोहल्ला तखान स्थित पकड़िया नाथ महादेव मंदिर पर भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के छठे दिन भगवान की छठी के पावन अवसर पर विभिन्न रीति-रिवाजों के साथ पूजन, भजन-कीर्तन एवं आरती का भव्य आयोजन किया गया।
श्री कृष्ण छटी महोत्सव में मंदिर पर भव्य रूप से सजावट करी गई एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। भजन कीर्तन के पश्चात भगवान श्रीकृष्ण को झूला झुलाया एवं भोग लगाया गया। इस मौके पर महिलाओं ने लड्डू गोपाल को स्नान कराके, काजल लगाके उनका भव्य श्रृंगार किया। समापन में मौके पर उपस्थित सभी लोगों को कढ़ी चावल, बेसन के लड्डू एवं फल आदि का प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर नमिता सक्सेना, रिंकी सक्सेना, मोनिका सक्सेना, सुधा सक्सेना, आरती बाल, ममता सक्सेना, गीता श्रीवास्तव, निशा सक्सेना, भावना, ओमवती सक्सेना, अनुष्का, स्नेहा, दीपा, स्वाति सक्सेना, आयुष सक्सेना, यश सक्सेना, काव्य सक्सेना आदि लोग उपस्थित रहे।