पीलीभीत सभी विकास खंडो में 25 नवंबर से 2023 सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर की भर्तियों हेतु शिविर के आयोजन किए जाएंगे

24

AHN News हरीश गंगवार |पीलीभीत सूचना विभाग 22 नवंम्बर 2023/क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र अटक फार्म खैरी देहरादून ने बताया कि जनपद के समस्त विकासखण्डों में एस0आई0एस0 लि0 देहरादून के तत्वाधान में बेरोजगार को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु दिनांक 25 नवम्बर से 2023 सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर की भर्तीयों हेतु शिविर आयोजित किये जायेगें। एस0आई0एस0 लिमिटेड भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है जो सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारतवर्ष व विदेशों में कर रही है, इस शिविर में सुरक्षा जवान की नियुक्ति की जायेगी। शिविर का आयोजन कोविड-19 के प्रावधानों सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग निर्धारित किया गया हे। उप जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल ने जिला के 07 विकासखण्ड अधिकारियों का शिविर मंे सहयोग लिया जाये जिससे कि युवाओं को रोजगार दिया जाये तथा भर्ती अधिकारी विजय पाल मौर्या ने बताया कि विकासखण्ड मुख्यालय पर तिथिवार शिविर का आयोजन किया जायेगा। जनपद के विकासखण्ड अमरिया में दिनांक 25 व 26 नवम्बर 2023 को प्रातः 10 से 03 बजे तक, विकासखण्ड ललौरीखेडा में दिनांक 30 नवम्बर एवं 01 दिसम्बर 2023 प्रातः 10 से 03 बजे तक, विकासखण्ड बरखेडा में दिनांक 02 व 03 दिसम्बर 2023 को प्रातः 10 से 03 बजे तक, विकाखण्ड बिलसण्ड में 04 व 05 दिसम्बर 2023 को प्रातः 10 से 03 बजे तक, विकासखण्ड बीसलपुर में दिनांक 06 व 07 दिसम्बर 2023 को प्रातः 10 से 03 बजे तक, विकासखण्ड पूरनपुर में दिनांक 08 व 09 दिसम्बर 2023 को प्रातः 10 से 03 बजे तक एवं विकासखण्ड मरौरी में दिनांक 10 व 11 दिसम्बर 2023 को प्रातः 10 बजे से 03 बजे तक किया जायेगा। भर्ती अधिकारी ने बताया कि किसी भी ब्लाॅक का अभ्यर्थी किसी भी ब्लाॅक में आवेदन कर सकता है एस0आई0एस0 के कमांडेड संदीप कुमार महतो व भर्ती अधिकारी विजय पाल मार्यो द्वारा आयोजन को लेकर अपेक्षाओं के अनुरूप अपन सहयोगात्मक योगदान देंगे। भर्ती अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर पद के लिए शारीरिक मापदंड जिसमें लम्बाई सुरक्षा जवान 168 सेमी0 सुपरवाइजर 170 सेमी, वजन 55 किग्रा0 से 90 किग्रा0 के बीच हो, सीना 80 सेंमी से 85 सेंमी, उम्र 21 वर्ष से 36 वर्ष के बीच हो और शैक्षिक योग्यता कम से कम सुरक्षा जवान 10वीं पास व सुपरवाइजर 12वीं पास और कम्प्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक बेरोजगार युवाओं को युक्त तिथियों में ब्लाॅक स्तर पर निर्धारित समय में शिविर में भर्ती हेतु प्रतिभाग कर सकते है। जिसमें केवल चयनित युवकों का आॅनलाइन पंजीकरण किया जाएगा पंजीकरण शुल्क 500 रू0 आॅनलाइन भर्ती शिविर कैम्प में जमा करना होगा। चयनित उम्मीदवार को प्रशिक्षण व टेंनिग के लिए एस0आई0एस0 टेंनिग सेंटर दूहरादून भेजा जाएगा। इसके उपरान्त तैनाती स्थलों पर सुरक्षा के कार्य के लिए 65 वर्ष की आयु तक स्थाई नौकरी दी जाएगी। जिसमें शुरूआती वेतनमान सुरक्षा जवान को 15000 से 18000 व सुपरवाइजर 18000 से 25000 बीच दिया जायेगा, इसके अलावा ईपीएफ, ईएसआई, बोनस ग्रेजुयुटी, लोन की सुविधा, पेंशन, विधवा पेंशन और बच्चों की पढ़ाई की सुविधा द इंडियान पब्लिक स्कूल में करायी जाएगी और उत्तराखण्ड के सभी शहरों मंे सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में नौकरी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष 9592903771 पर सम्पर्क कर सकते है।