पीलीभीत हिन्दू महासभा ने अपर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन*

12

पीलीभीत हिन्दू महासभा ने अपर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन*

पीलीभीत। अखिल भारत हिन्दू महासभा के युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा एवं युवा जिला महामंत्री आयुष सक्सेना के नेतृत्व में ट्रॉलियों में पीछे रेडियमयुक्त स्टीकर लगवाने और व्यवासयिक रूप में चल रहे वाहनों पर कार्यवाही एवं गौवंशों के रिफ्लेक्टर लगाने के संदर्भ में अपर जिलाधिकारी ( वित्त एवं राजस्व) को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले दिनों मिर्जापुर में हुए हादसे में ट्राली में सवार कई लोगों की जान ट्रक से हुए हादसे में चली गई। जिले में भी कार्रवाई न होने के चलते बिना लाइट और रेडियम पट्टी के ट्रालियों का संचालन हो रहा है। यही नहीं कृषि कार्य व निजी वाहनों से व्यवसासिक कार्य किए जा रहे हैं। अमानक वाहन सरपट दौड़ रहे हैं। ज्ञापन में इन पर चालान जुर्माना और स्टीकर युक्त रेडियम लगवाने को संबंधित अधिकारियों व विभाग को निर्देशित करने की मांग की गई है ताकि सर्दी के सीजन से पहले ही हादसों को रोका जा सके। साथ ही हाइवों पर बीच में पट्टिकाएं व संकेतांक लगाए जाने, साथ ही साथ तेज रफ्तार पर रोक लगाए जाने एवं हाईवे पर घूमते गौवंशो पर भी रेडिएशन लगाए जाने की मांग की गई है ताकि उनके एवं उनसे होने वाले हादसों को भी रोका जा सके। ज्ञापन में कहा है कि एक दम वाहन के सामने गौवंशों के आने से हादसे हो जाते हैं जब रिफलेक्टर लगा होगा एवं दूर से दिखाई देगा तो काफी मात्रा में गौवंशों से होने वाली दुर्घटना को रोका जा सकेगा।
ज्ञापन में कहा गया है कि अपर जिलाधिकारी द्वारा हर ज्ञापन को गंभीरतापूर्वक लेकर उस पर उचित कार्रवाई की जाती है संगठन द्वारा आशा की गई है कि उक्त ज्ञापन पर भी वह जल्द संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई के आदेश करेंगे।
ज्ञापन देने वालों में युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा, युवा जिला महामंत्री आयुष सक्सेना, नगर अध्यक्ष सुनील कश्यप, लवी सिंह, जितेंद्र मौर्य, अमित कुमार, हनी कश्यप, नरेंद्र श्रीवास्तव, अनिल कुमार, दीपक राजपूत, बिन्दु सिंह महिला जिलाध्यक्ष, कविता वंशवाल महिला महामंत्री आदि सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।