पीलीभीत ।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन, पार्टी के स्टार प्रचारक धर्मपाल आज दोपहर हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे।
वहां से भाजपा जिला कार्यालय पर पहुंचकर उन्होंने पार्टी के प्रमुख नेताओं की बैठक की।
उन्होंने कहा कि मेरा बूथ सबसे मजबूत के आधार पर बूथ प्रबंधन को मजबूत बनाना है। सभी पन्ना प्रमुखों को मतदाताओं के पास जाकर संपर्क कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करवाना है।
प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल ने कहा कि पार्टी के सभी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों को भी बूथ स्तर तक जाकर मतदाताओं से संपर्क कर मतदान कराना है। केंद्र सरकार की 10 वर्ष की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रत्येक मतदाता को बताना है कार्यकर्ताओं का दायित्व है । उन्होंने 9 अप्रैल को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पीलीभीत में होने वाली विशाल जनसभा की तैयारी की भी समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पार्टी के स्टार प्रचारक संतोष सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर उपाध्याय, विधान परिषद सदस्य डॉ सुधीर गुप्ता,जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह,पीसीयू चेयरमैन सुरेश गंगवार, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष सत्यपाल गंगवार, पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता,लोक निर्माण मंत्री एव लोकसभा प्रत्याशी जितिन प्रसाद,जिला प्रभारी गुलशन आनंद,राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार,विधायक बाबूराम पासवान, विधायक स्वामी प्रवक्तानंद, विधायक विवेक वर्मा,पूर्व विधायक किशन लाल राजपूत,पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा, डॉ विनोद तिवारी, पूर्व विधायक किशनलाल राजपूत,जिला संयुक्त बार एसोसिएशन अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्र एडवोकेट, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुरभाग सिंह,नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल,पूरनपुर नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता,दीपक अग्रवाल,अमित अग्रवाल,लेखराज भारती,मनोज गुप्ता,महिप सिंह,प्रफुल्ल मिश्र,स्वतंत्र देवल,विकास श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।
—————–