पीलीभीत 02 जनवरी 2025/वर्ष 2025 में जिला सड़क सुरक्षा समिति की प्रथम बैठक का आयोजन गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कामिलने एवं यातायात नियमों के प्रति जन सामान्य को जागरूक करने के निर्देशों पर जनवरी माह में सड़क सुरक्षा माह समस्त स्टेकहोल्डर विभागों पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, परिवहन निगम, शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं अन्य समस्त सड़क निर्माण एजेंसी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग नगर पालिका एवं नगर पंचायत इत्यादि को मनाए जाने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी द्वारा सभी सड़क निर्माण एजेंसियों के अधिशासी अभियंता, साइट इंजीनियरों को मार्गो पर सफेद पट्टी का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। बीसलपुर मार्ग पर सेफ सेफ रोड के दृष्टिगत सड़क सुरक्षा संबंधी सभी प्रावधान पूर्ण करने रोड साइनेज लगाने ओवरस्पीडिंग करने वाले वाहनों पर कार्यवाही हेतु कैमरा सिस्टम लगाने के निर्देश दिए गए पूरनपुर मार्ग पर नहर पर बना रहे पुल के कार्य को शीघ्र ही पूर्ण करने के निर्देश दिए गए ताकि वहां पर जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो।
जिलाधिकारी द्वारा बरखेड़ा में नोबेल शुगर मिल के प्रतिनिधि को चेतावनी दी गई कि उनके मिल में गन्ने की आपूर्ति करने वाले वाहन मुख्य मार्ग पर खड़े ना किया जाए वाहनों को तत्काल चीनी मिल में प्रवेश दिया जाए ताकि जाम एवं दुर्घटना की स्थिति उत्पन्न ना हो ऐसा न किए जाने पर उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए साथ ही सभी चीनी मिलों के प्रबंधकों को वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप एवं वाहनों के पीछे लाल कपड़ा बांधकर ही गन्ना परिवहन करने के निर्देश दिए गए उन्होंने यह भी कहा कि ओवरलोड ओवरहाइट गन्ना भरकर लाने वाले वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही की जाए।
जनपद के मुख्य मार्ग एवं मुख्य चौराहा पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाए उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारियों को संयुक्त अभियान चलाते हुए अतिक्रमण हटाने को कहा ताकि मुख्य चौराहे पर आवागमन सुगमता से हो सके एवं दुर्घटनाओं को नियंत्रित किया जा सके महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत एआरएम को निर्देश दिए गए कि उनके डिपो में सभी बस ड्राइवर का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण कराया जाए जिसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ समन्वय कर चार दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाए।
पुलिस एवं परिवहन विभाग को ओवर स्पीडिंग एवं हेलमेट पर सख्ती से चालान करने के निर्देश दिए गए।
जिला विद्यालय निरीक्षक को जनपद के ऐसे विद्यालय जिम छात्रों के अनुपात में स्कूली वाहन कम संख्या में संचालित हो रहे हैं और उनके यहां आने वाले बच्चे मनकहीन वाहनों से विद्यालय आवागमन कर रहे हैं उनमें स्कूली वाहन बधाई जाने हेतु कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए तथा विद्यालयों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने हेतु प्रतियोगिताएं वॉल पेंटिंग इत्यादि की कार्रवाई कराई जाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में संज्ञान में ले गए जहानाबाद मोड पर बने ब्रेकर को हटाए जाने खमरिया पुल के पास धंस गई एप्रोच रोड अपेक्षित कार्रवाई करने मझोला सितारगंज मार्ग पर एक स्थान पर पुलिया के नीचे मिट्टी बह जाने की समस्या के निराकरण हेतु संबंधित कार्यदायी एजेंसियों को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा के समस्त स्टेकहोल्डर विभागों के प्रयास से जनपद में विगत वर्षों में के सापेक्ष दुर्घटनाओं में वृद्धि तो नहीं हुई है किंतु अब हमें और अधिक प्रयास करके सड़क दुर्घटनाओं की आंकड़ों में 50% की कमी लानी है। अतः सभी विभागों को अपने दायित्वों का पूर्णतया पालन करते हुए भरसक प्रयास करने होंगे। ताकि सड़क दुर्घटनाएं नियंत्रित करते हुए जनहानि को रोका जा सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, एआरटीओ क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी यातायात, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अभियंता, राजमार्ग मंत्रालय के अभियंता, एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रतिनिधि उपस्थित हुए।