AHN News Harish Gangwar
पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों की पांचवीं बरसी पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई
आज दिनांक 14-2-2024 को पुलवामा में हुए आतंकवादी अटैक में शहीद हुए पीर बलिदानियों के पांचवीं बरसी पर नगर वासियों ने दी श्रद्धांजलि
अटैक में शहीद हुए 40 जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए सभी नगर वासियों ने इनके चित्रों पर पुष्प अर्पण किये,मोमबत्ती जलाकर,दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि 14 फरवरी 2019 का वह काला दिन जब आतंकवादियों ने वीर सैनिकों पर पीट पीछे से वार करते हुए, हमारे वीर बलिदानियों को मारने का जघन्य कृत्य किया, जिससे देश आज भी उनको याद करता है और श्रद्धांजलि भी देता है।
आज हम सब देख रहें हैं कि हमारी सेना का मान और मनोबल बढ़ाने के लिए देश के लोकप्रिय नेता एवं भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी निरंतर अपने देश के जवानों के बीच जाकर उनका सम्मानपूर्वक मनोबल बढ़ाते रहते हैं,उनके साथ दिवाली भी मनाते हैं।
इस श्रद्धांजलि में स्वतंत्र देवल लक्ष्मी कांत शर्मा,स्वतंत्र देवल,जगदीश सक्सेना,अन्नू कुमारी, ललिता देवी, हिमानी ,शिवानी,रोहित शर्मा, अनमोल पाण्डेय, निखिल पाण्डेय,वैभव ,प्रजुवल पाण्डेय,वैभव शर्मा,सनी ढुलवानी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।