पुलिया से टकराकर नदी में गिरने से बाइक सवार की मौत साथी हुआ गम्भीर रूप से घायल पूरा मामला जनपद बरेली तहसील नवाबगंज का है।

106

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है।

जनपद बरेली तहसील नवाबगंज में पुलिया से टकराकर नदी मे गिरने से एक बाइक सवार की मौत साथी गंभीर घायल ।

 

नवाबगंज। थाना क्षेत्र के गाँव अदकटा अफसरा नदी की  पुलिया से टकराकर बाइक सवार की मौत व साथी घायल हो गया मृतक अभिषेक पुत्र पुत्तन (22) निवासी भौउआ नगला सोमबार शाम 8 : 30 बजे अपने दोस्त सौरभ के साथ बाइक से बरखन जा रहा था।रास्ते मे अदकटा की अफसरा नदी की तंग पुलिया से टकराकर नीचे जा गिरे जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई व साथी गंभीर रूप से घायल हो गया नदी के पुल के सामने वाहन की रोसनी पड़ने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया। पुलिया से टकराकर दोनों नीचे जा गिरे। पुल से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। तथा घायल को इलाज़ के लिए अस्पताल भेज दिया।

Ahn media nawabganj Bareilly—— के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।