पुलिस लाइन में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस समारोह।

18

पुलिस लाइन में धूमधाम व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस समारोह।
मा0 राज्यमंत्री द्वारा ध्वजारोहण कर परेड/समारोह में ली सलामी।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों को किया सम्मानित।
पीलीभीत आज दिनांक 26 जनवरी 2025/गणतंत्र दिवस के अवसर मा0 राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें उ0प्र0,  संजय सिंह गंगवार जी ने पुलिस लाइन में पहुंचकर ध्वजारोहण व परेड/समारोह में सलामी ली। इस दौरान उपस्थित जनमानस को बधाई देते हुये कहा कि हमसब दृढ़संकल्प लें कि अपने कर्तव्यों का पूर्ण पालन करते हुये समाज, देश की प्रगति में अपना पूर्ण सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी के अपने अपने उत्तरदायित्व हैं उनका पूरी ईमानदारी के साथ निर्वाहन करना हमसब का दायित्व है। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से आये बच्चों द्वारा देशभक्ति पर आधारित मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पाण्डेय द्वारा समस्त पुलिसकर्मियों को देश की आजादी और एकता की रक्षा करने व उसे मजबूत बनाने में योगदान करने के लिए शपथ दिलाई। इसके साथ ही जनहित में अच्छा कार्य करने वाले, अति उत्कृष्ट सेवा व अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहने वाले पुलिसकर्मियों को मा0 राज्यमंत्री, जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा अति उत्कृष्ट सेवा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्टेªट, उप जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी व पुलिस विभाग के अधिकारीगण, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Ahn media nawabganj Bareilly ———-रिपोर्ट शैलेन्द्र गंगवार।