पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद ने सपा गठबंधन प्रत्याशी ज्योत्सना के लिए मांगे वोट *** — पुवायां, बंडा और खुटार मे समर्थको से मिलकर सपा प्रत्याशी ज्योत्सना के पक्ष मे किया जनसंपर्क

140

*** पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद ने सपा गठबंधन प्रत्याशी ज्योत्सना के लिए मांगे वोट ***

— पुवायां, बंडा और खुटार मे समर्थको से मिलकर सपा प्रत्याशी ज्योत्सना के पक्ष मे किया जनसंपर्क

खुटार। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधान परिषद सदस्य कुंवर जयेश प्रसाद ने सपा गठबंधन प्रत्याशी ज्योत्सना के समर्थन में पुवाया विधानसभा के पुवायां, बंडा और खुटार में समर्थकों से मिलकर वोट मांगे। पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद ने बंडा मे सपा के पुवायां विधानसभा अध्यक्ष विपिन दीक्षित के साथ जिंदल फिलिंग स्टेशन पर पार्टी पदाधिकारियो के साथ बैठक की। जहां उन्होने पार्टी प्रत्याशी ज्योत्सना कश्यप के पक्ष में वोट मांंगे। समाजवादी पार्टी के नेता सुबोध दीक्षित ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष मोनू मिश्रा, एमएलसी प्रतिनिधि राकेश शर्मा, पवन त्रिवेदी, पुवायां विधानसभा के सपा के निवर्तमान अध्यक्ष गोपाल अग्निहोत्री, सपा नेता सरदार राजवीर सिंह वाठ, सोनू मिश्र एडवोकेट आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।