प्रधान और सचिव ने मिलकर लाखों रुपए के धन को लगा दिया ठिकाने विकास खंड नवाबगंज के गांव चुनुआं मामला।

146

प्रधान और सचिव ने मिलकर लाखों रुपए के धन को लगा दिया ठिकाने विकासखंड नवाबगंज के गांव चुनुआँ का मामला

 

खबर बरेली से है विकासखंड नवाबगंज के ग्राम पंचायत चुनुआँ में ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर प्रधान और सचिव पर सरकारी धन गवन करने के गंभीर आरोप लगाए हैं ग्रामीणों ने बताया कि उनके यहां लगभग 25 लाख से बनाए गए सचिवालय में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है

चंद दिनों में ही सचिवालय की छत टपकने लगी है

 

गांव में बनाए गए सार्वजनिक शौचालय मैं भी बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है

सार्वजनिक शौचालय में कोई सुविधा नहीं है आरोप है कि शौचालय का दो बार पैसा निकल चुका है मगर ग्रामीणों को शौचालय की सुविधा नहीं मिल पाई गांव में बने सोख फीट गड्ढों के ऊपर ढक्कन तक नहीं लगाए गए जिससे उनमें बच्चे गिरने का खतरा बना हुआ है

कई बार खेलते समय छोटे बच्चे गिर चुके हैं ग्रामीणों द्वारा की गई भ्रष्टाचार की शिकायत पर खंड विकास अधिकारी महेश चंद्र शाक्य गांव जांच करने जा चुके हैं मगर राजनीतिक संरक्षण के कारण प्रधान और सचिव पर कार्यवाही नहीं हुई जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है शिकायत करता हरद्वारी लाल का कहना है कि प्रधान शिकायतकर्ता को एससी एक्ट के फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी देते हैं

वहीं भ्रष्टाचार के इस प्रकरण में मीडिया कर्मी को प्रधान ने जवाब देने से इनकार कर दिया

खंड विकास अधिकारी महेश चंद्र शाक्य ने भी जवाब देने से हाथ खड़े कर लिए एडीओ पंचायत आशीष भटनागर ने बताया कि अभिलेखों के अनुसार जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Ahn media nawabganj Bareilly के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।