प्रेम सागर गंगवार के दोनों गुर्दे खराब गुर्दा प्रत्यारोपण के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद को लिखा पत्र पटेल ने केंद्रीय राज्य मंत्री को कराया अवगत
पीलीभीत
ग्राम सनगवा बीसलपुर पीलीभीत के श्री नरेश कुमार गंगवार के सुपुत्र प्रेम सागर गंगवार उम्र 25 वर्ष की दोनों किडनी खराब होने के कारण डायलिसिस काफी समय से होने की सूचना मिलने पर हमने मरीज के परिजनों से संपर्क किया तथा प्रेम सागर गंगवार के जल्द स्वास्थ्य लाभ को उनके पिता श्री नरेश गंगवार जी द्वारा मा. सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्री जितिन प्रसाद के नाम प्रार्थना पत्र लिखकर अपने पुत्र को स्वयं या अपनी पत्नी द्वारा गुर्दा देने को लिखा गया गुर्दा प्रत्यारोपण दिल्ली एम्स में कराने का आग्रह किया गया किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने कहा कि मरीज की गंभीर बीमारी का जल्द इलाज कराने को उनके द्वारा माननीय श्री जितिन प्रसाद जी को अवगत करा दिया है उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि प्रेम सागर का गुर्दा प्रत्यारोपण जल्द हो सकेगा हम प्रेम सागर गंगवार के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।