बसंतकालीन गन्ना बुवाई हेतु बनाया गया माइक्रोप्लान 46 हजार हे. में होंगी बसंतकालीन गन्ना बुवाई

131

बसंतकालीन गन्ना बुवाई हेतु बनाया गया माइक्रोप्लान
46 हजार हे. में होंगी बसंतकालीन गन्ना बुवाई

पीलीभीत 26 दिसम्बर 2024/प्रभु नारायण सिंह गन्ना आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा दिये गए निर्देश के क्रय में बसंतकालीन गन्ना बुवाई हेतु माइक्रोप्लान बनाया गया है। बसंतकाल में 46 हजार हे. में गन्ना बुवाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बुवाई कार्यक्रम हेतु गन्ना विकास परिषद के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक नोडल अधिकारी होंगे। बुवाई हेतु प्रचार प्रसार के लिए 140 टीमें गठित की गयी है। इन टीमों में राजकीय गन्ना पर्वेक्षक, समिति कर्मचारी, चीनी मिलो के गन्ना पर्वेक्षक सम्मिलित होंगे। सभी चीनी मिलो के महाप्रबंधक गन्ना एवं मुख्य गन्ना अधिकारी अपनी चीनी मिलो में बुवाई हेतु जिम्मेदार होंगे। पीलीभीत चीनी मिल मे सर्वाधिक 21000 हे. में गन्ना बुवाई होंगी, बरखेड़ा में 13000 हे., बीसलपुर में 5600 हे, पूरनपुर में 3500 हे. में बुवाई होंगी स इसके अतिरिक्त 3500 हे. में चीनी मिल गुलरिया, निगोही, फरीदपुर एवं मकसूदापुर द्वारा बुवाई करायी जायेगी। बसंतकाल में को. 0118, कोशा. 13235, कोशा. 17231, को. लख. 14201, को. लख. 16202, को. लख. 15466, को. 15023, को. शा. 16233, कोशा. 9232, व अन्य किस्मो की बुवाई की जायेगी। अभी से पौधशालाओं एवं कृषक प्रक्षेत्र पर गन्ना बीज को सुरक्षित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। बसंतकालीन गन्ना बुवाई के अभियान को सफल बनाने हेतु सहकारी गन्ना विकास समिति पीलीभीत में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में खुशी राम भार्गव जिला गन्ना अधिकारी पीलीभीत ने गन्ना पर्वेक्षको को बताया कि वह अपने अपने क्षेत्र में गन्ना किस्म को. 0238 की बुवाई न होने दे। इसके लिए गॉव गॉव जाकर गोष्ठी आयोजित करे। जिन किसानो के पास बोने के लिए बीज नहीं है उनको बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराये। जनपद में बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। गन्ना बुवाई के लिए सभी चीनी मिलो, गन्ना विकास परिषदों को लक्ष्य दिये गए है, दिये गए लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति किया जाना है। उक्त बैठक में गन्ना विकास परिषद पीलीभीत, मझोला बरखेड़ा के गन्ना पर्वेक्षक, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, सचिव, एल. एच. चीनी मिल के गन्ना प्रमुख व अन्य लोगो ने प्रतिभाग किया।