*बिलसंडा में दूसरे दिन भी धूमधाम से मना बसंत पंचमी पर्व*
*बिलसंडा* में आज दूसरे दिन बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। यहाँ के विभिन्न स्कूलों, मंदिरों और संगठनों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
रिपोर्ट मुकेश सक्सेना
_*उमा देवी पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी*
उमा देवी पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजन के साथ तहरी भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधिका साधना वैश्य और एमडी नीरज गुप्ता ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर आयोजित तहरी भोज में नगर पंचायत अध्यक्ष डी के गुप्ता, एडवोकेट आशीष सक्सेना, सभासद बाबूराम, रामकिशोर प्रजापति, सुधांशु पाराशर, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद रफीक, नजीम शाह, रजत सागर सहित काफी संख्या लोग पहुंचे।
_*स्वामी त्रिलोकानंद पब्लिक स्कूल में बसंतोत्सव*_
बिलसंडा के स्वामी त्रिलोकानंद पब्लिक स्कूल में बसंतोत्सव पर्व मनाया गया। कालेज की प्रबंधित ने अपने पति भोलानाथ जायसवाल और बच्चों के साथ मां सरस्वती का हवन पूजन किया। यज्ञ अनुष्ठान के बाद तहरी भोज आयोजित किया गया जिसमें बच्चों के अलावा सैकड़ों गणमान्य नागरिक ने भी तहरी भोज गृहण किया।
_*हनुमान मंदिर पर बसंतोत्सव*
बिलसंडा के हनुमान मंदिर पर विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के जिला संयोजक नवनीत मिश्रा के तत्वावधान में बसंतोत्सव मनाया गया जिस अवसर पर आयोजित खिचड़ी भोज में भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।