बीज बम से धरती पर बिखरेगी हरियाली :डॉ.प्रदीप वैरागी पर्यावरण बचाने के लिए सभी को एक साथ आगे आना होगा डॉ.प्रदीप वैरागी ने अपने गांव से शुरू किया मिशन जीवनधारा

47

बीज बम से धरती पर बिखरेगी हरियाली :डॉ.प्रदीप वैरागी

पर्यावरण बचाने के लिए सभी को एक साथ आगे आना होगा

डॉ.प्रदीप वैरागी ने अपने गांव से शुरू किया मिशन जीवनधारा

पुवायां, शाहजहांपुर। रिपोर्ट उमेश कुमार शर्मा

जल ,वायु, पेड़ पौधों के संरक्षण और संवर्धन के लिए क्षेत्र के गांव धारा निवासी पर्यावरण प्रेमी डॉ प्रदीप वैरागी ने जो अभियान छेड़ा है ,उसे नाम दिया है मिशन जीवनधारा।
शुक्रवार को मिशन जीवनधारा को सफल बनाने के लिए बीज बम बनाकर पर्यावरण संरक्षण अभियान की शुरुआत पु्वायां तहसील क्षेत्र के गांव धारा से की गई।
भयंकर गरीबी की तपिश में खुले आसमान की ओर निहारते थके हारे या एसी कूलर में सुकून खोजते लोगों के लिए बीज बम बनाकर नज़ीर पेश की है गांव धारा निवासी पर्यावरण प्रेमी डॉ प्रदीप वैरागी ने।
बता दें कि जनपद और आसपास के तमाम शहरों की सड़कों की चौड़ीकरण और हाईवे निर्माण के चलते लाखों की संख्या में पेड़ों का कथन कर दिया गया था जिससे प्राकृतिक संतुलन बिगड़ने लगा और गर्मी के मारे लोग त्राहिमाम करने लगे। इस भयंकर प्राकृतिक संतुलन से बचने के लिए धरती को हरा भरा बनाने के लिए डॉक्टर प्रदीप बैरागी ने अपने गांव से ही तमाम प्रकार के पेड़ों से बीजों को संकलित करके।
मिट्टी, गोबर और राख मिलाकर उसमें पारिजात,नीम,सहजन, मीठी नीम, जामुन,बिल्व,शमी आदि के बीजों के गोले बनाकर इन्हें सुखाने के बाद सड़क किनारे या वृक्ष रहित स्थानों पर फेंका जायेगा।
बरसात में यह गोले गल जायेंगे जिनसे बीज अंकुरित होकर पौधों का रूप ले लेंगे।
धीरे-धीरे वृक्षविहीन धरती में पौधे उगने से धरती हरी भरी हो जायेगी।
जन-जागरण:
सोशल मीडिया पर उनकी इस मुहिम को बहुत ही सराहा जा रहा है। अन्य लोग भी आ रहे आगे।
सहयोगी :
उनके बने घर और आसपास के बच्चों में अमिय कृष्ण, आलोक, जयंती, ज्ञान देवी, केतकी,मोनी, आदि खुशी-खुशी करते हैं मदद।
बीज एकत्रीकरण:
इसके लिए वे प्रातःकाल दो घंटे बीज संकलित करते हैं।
प्राथमिक शिक्षक संघ करेगा: सहयोग: मिशन जीवनधारा को सफल बनाने के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ के कुछ नेताओं ने अपने छात्र छात्राओं के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की इस अनूठी मुहिम का हिस्सा बनने की इच्छा जताई है।