बीसलपुर में देव स्वरूप पटेल ने सुनी जन समस्याएं निस्तारण कराने का दिया आश्वासन दो बार आई बाढ़ से हुए नुकसान की सबसे ज्यादा शिकायतें मिली 

76

बीसलपुर में देव स्वरूप पटेल ने सुनी जन समस्याएं निस्तारण कराने का दिया आश्वासन दो बार आई बाढ़ से हुए नुकसान की आई सबसे ज्यादा समस्याएं

 

बीसलपुर में जन समस्याओं को सुना जिसमें सबसे ज्यादा शिकायत दो बार अत्यधिक आई बाढ़ के पानी से खराब सड़कों जिसमें अर्जुनपुर दुही बीरमपुर नवदिया सितारगंज दियोरिया कलां से घुंघचाई एवं रामलीला सड़क एवं ढकिया रंजीत के पुल के क्षतिग्रस्त होने की लोगों ने बताई गन्ना किसानों का बकाया गन्ना भुगतान बजाज चीनी मिल बरखेड़ा कला से न मिलने बिजली की कटौती एवं बिलों में गड़बड़ी नेशनल हाईवे में अधिग्रहण की गई भूमि भवन दुकानों का मुआवजा न मिलने हाईवे के निर्माण में मानक के अनुरूप कार्य न करने बीसलपुर के आयुर्वेदिक अस्पताल में मरीजों को समुचित इलाज न मिल पाने सरकारी महिला अस्पताल का 20 वर्ष पहले भवन जर्जर हो गया जिसका निर्माण न होने से महिला अस्पताल की समस्या स्टेडियम ना होने की समस्या जन मानस ने उठाई जिसमें सभी को जानकारी दी की सड़कों की मरम्मत गन्ना भुगतान विद्युत की समस्या नेशनल हाईवे का निर्माण सही से करने को माननीय जितिन प्रसाद जी अधिकारियों को पहले ही सख्त निर्देश दे चुके हैं जो नई समस्याएं बताई गई है उनका समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा।