खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है।
जनपद बरेली विकासखंड नवाबगंज ग्राम पंचायत कमुआ में कराया गया सीसी रोड निर्माण कार्य।
बीस बरसों से अटका पड़ा सीसी रोड निर्माण कार्य जिस पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो रहा था ।जिसको लेकर आज ग्राम प्रधान ने विवादित सीसी रोड के लिए डलवाया और ग्रामीणों का विवाद दूर कराया ।जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई।रोड पढ़ते वक्त दोनों तरफ से कई बार मशीन के लिए बंद कराया गया और साइड में लगाई गई ईटों के लिए उखाड़ कर फेंक दिया गया ।वहीं पर ग्राम प्रधान ने वह मुश्किल से मामले को शांत कराया और सीसी रोड का निर्माण कार्य पूर्ण कराया।
Ahn media nawabganj Bareilly —–के लिए पुष्पाल सिंह यादव की खास रिपोर्ट।