भाजपा का संकल्प – मोदी की गारंटी 2024 संकल्प पत्र के विषय ● भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र 76 पन्नें का है । घोषणा-पत्र समिति को करीब 15 लाख सुझाव मिले हैं । इसमें नमो एप से चार लाख और वीडियो से 10 लाख सुझाव मिले हैं ।

81

भाजपा का संकल्प – मोदी की गारंटी 2024
संकल्प पत्र के विषय

● भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र 76 पन्नें का है । घोषणा-पत्र समिति को करीब 15 लाख सुझाव मिले हैं । इसमें नमो एप से चार लाख और वीडियो से 10 लाख सुझाव मिले हैं ।

● संकल्प पत्र को 24 समूहों में बाँटा है। 10 सोशल ग्रुप में गरीब, युवा, मध्यम वर्ग, मछुआरे, वंचित वर्ग, सीनियर सिटीजन, पिछड़े एवं कमजोर वर्ग शामिल हैं । वहीं, गवर्नेंस को 14 सेक्टर में बाँटा गया है ।

● इनमें भारत के अन्य देशों से संबंध, अतिरिक्त एवं बाहरी सुरक्षा, समृद्ध भारत, ईज ऑफ लिविंग, विरासत का विकास, गुड गवर्नेंस, सुशासन, स्वस्थ भारत, शिक्षा, खेल, सभी सेक्टर्स का विकास, इनोवेशन और टेक्नोलॉजी और पर्यावरण को रखा है ।

संकल्प पत्र का सार और विशेषताएं

● पूरे देश ने इस बात को माना है कि “मोदी की गारंटी, यानी गारंटी के पूरे होने की गारंटी”। भाजपा जो कहती है, उसे तो पूरा करती ही है और जो नहीं भी कहती है लेकिन जनता के हित में यदि वे जरूरी होते हैं, तो उसे भी पूरा करके दिखाती है ।

● आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पेश किए जाने वाला संकल्प पत्र विकसित भारत की ओर लंबी छलांग लगाने वाला है । आज देश की जनता को विश्वास है कि यदि मोदी की गारंटी है तो यह होकर रहेगा ।

● आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2014 और 2019 में प्राप्त पूर्ण बहुमत को गांव, गरीब, वंचित, दलित, महिला, युवा और किसान को समर्पित किया । उनके शरीर का कण-कण और जीवन का क्षण-क्षण राष्ट्र का विकास और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित है ।

● डॉ॰ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1952 में जिस विचार को साधा किया और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी ने आगे बढ़ाया, भारतीय जनता पार्टी का ‘संकल्प पत्र’ उसी वैचारिक अधिष्ठान का पर्याय है ।

● भाजपा का संकल्प पत्र एनडीए सरकार की उपलब्धियों का एक व्यापक अवलोकन प्रदान करता है और 2047 तक एक विकसित भारत के निर्माण का दृष्टिकोण प्रस्तुत करता है ।

● ये संकल्प पत्र विकसित भारत के 4 मजबूत स्तंभ – युवा शक्ति, नारीशक्ति, किसान और गरीब, सभी को सशक्त करता है । हमारा फोकस Dignity of Life पर है, Quality of Life पर है, निवेश से नौकरी पर है ।

● इस संकल्प पत्र में Quantity of Opportunities और Quality of Opportunities दोनों पर बहुत जोर दिया गया है । एक तरफ हमने कई सारे इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण से बडी संख्या में रोजगार बनाने की बात की है, दूसरी तरफ़ हम स्टार्टअप और ग्लोबल सेंटर्ग को बढ़ावा देकर हाई वैल्यू सर्वेसेज़ पर भी ध्यान देने जा रहे हैं ।

● हम ये सुनिश्चित करेंगे कि गरीब के भोजन की थाली पोषण युक्त हो, उसके मन को संतोष देने वाली हो और अफोर्डेबल हो-सस्ती हो । मोदी की गारंर्टी है कि मुफ्त राशन की योजना आने वाले 5 साल तक जारी रहेगी ।

● अब भाजपा ने संकल्प लिया है कि 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा। 70 साल के ऊपर के हर बुजुर्ग, चाहे वह गरीब हों, मध्यम वर्ग के हों या फिर उच्च मध्यम वर्ग के ही क्यों ना हों, उन्हें 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी ।

● जिनको किसी ने नहीं पूछा, उनको मोदी पूजता है । यही सबका साथ, सबका विकास का भाव है और यही भाजपा के संकल्प पत्र की आत्मा भी है ।

● भारत आज Women Led Development में दुनिया को दिशा दिखा रहा है । पिछले 10 वर्ष नारी गरिमा, नारी को नए अवसरों को समर्पित रहे हैं । आने वाले 5 वर्ग नारीशक्ति की नई भागीदारी के होंगे ।

● भाजपा का संकल्प, भारत को फूड प्रोसेसिंग हब बनाने का है । इससे वैल्यू एडिशन होगा, किसान का फायदा बढ़ेगा और रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे । ये फूड प्रोसेसिंग प्लांट्स, रूरल इकॉनॉमी के नए ग्रोथ इंजन बनेंगे ।

● भाजपा, विकास भी और विरासत भी के मंत्र पर विश्वास करती है । हम पूरी दुनिया में तिरुवल्लूर कल्चरल सेंटर्स का निर्माण करेंगे । दुनिया की सबसे पुरानी भाषा तमिल हमारा गौरव है । तमिल भाषा की वैश्विक प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए भाजपा हर प्रयत्न करेगी ।

● हमारे देश में टूरिज्म के पोटेंशियल को अनलॉक किया जाना बाकी है । भाजपा द्वारा विश्व प्रवासी – ग्लोबल टूरिस्ट्स को हमारी विरासत से जोड़ा जाएगा और इस विरासत को हम वर्ल्ड हेरिटेज से जोड़ेंगे ।

● 21वीं सदी के भारत की बुनियाद, भाजपा तीन तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रही है । पहला है- सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर । दूसरा है- फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर । तीसरा है- डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर ।

● हमारे देश में अर्बनाइजेशन को पहले की सरकारें चुनौती माना करती थीं । भाजपा इसे अवसर के रूप में देखती है । हम देश में नए-नए सैटलाइट टाउन्स बनाएंगे जो देश के विकास का ग्रोथ सेंटर बनेंगे, रोजगार के नए अवसर बनाएंगे ।

● भारतीय जनता पार्टी देशहित में बड़े और कड़े निर्णय लेने से कभी पीछे नहीं हटती । हमारे लिए दल से बड़ा देश है । नारीशक्ति वंदन अधिनियम अब कानून बन चुका है । हमारी सरकार ने धारा 370 हटाया और हम CAA लेकर आए । हम Reform-Perform- Transform के मंत्र पर चल रहे हैं ।

● भ्रष्टाचार के खिलाफ कानूनों का सख्ती से पालन करेंगे । वन नेशन वन इलेक्शन लागू करेंगे । सभी स्तर के चुनाव के लिए कॉमन इलेक्टोरल रोल का प्रावधान करेंगे । इसमें कहा है कि नॉर्थ ईस्ट में शांति स्थापित करने और अफस्पा को चरणबद्ध तरीके से हटाने के लिए प्रयासों को जारी रखेंगे । नॉर्थ ईस्ट को एक्ट ईस्ट पॉलिसी का एक अहम भागीदार बनाएंगे ।

● संविधान के अनुच्छेद 44 में समान नागरिक संहिता को राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों में से एक के रूप में माना गया है । जब तक भारत एक समान नागरिक संहिता नहीं अपनाता है, जो सभी महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करती है, तब तक लैंगिक समानता नहीं हो सकती है । BJP एक समान नागरिक संहिता बनाने के लिए अपने रुख को दोहराती है, जिसमें सर्वोत्तम परंपराओं को शामिल किया जाएगा और उन्हें आधुनिक समय के साथ जोड़ा जाएगा ।

भाजपा के घोषणा-पत्र में किस वर्ग के लिए क्या है?

1. युवाओं के विए
पेपर-लीक पर लगाम लगाने के लिए कानून लाया जाएगा । हमने सरकारी भर्ती परीक्षाओं में अनियमितता को रोकने के लिए सख्त कानून बनाया है । अब, हम इस कानून को सख्ती से लागू करके, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को कडी सजा देंगे ।

हमारी सरकार ने सरकारी भर्ती परीक्षाओं का पारदर्शी आयोजन कर लाखों युवाओं को सरकारी नौकरियों में भर्ती किया है । हम आगे भी सरकारी भर्तियां समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से करते रहेगें । हम सरकारी परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए इच्छुक प्रदेश सरकारों को भी सहयोग देंगे ।

• स्टार्टअप अकोसिस्टम और फंडिंग का विस्तार ।
• स्टार्टअप्स को-मैंटरशिप ।
• सरकारी खरीद में स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन ।
• मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में रोजगार के अधिक अवसर ।
• इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश से रोजगार के अवसर ।
• हाई-वैल्यू सर्विसेज के लिए ग्लोबल सेंटर्स ।
• उद्यमिता की भावना को बढ़ाना ।

2. किसानों के विए
• पीएम किसान योजना से किसानों को मजबूती, किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत 6,000 रुपए की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान की है । पीएम फसल बीमा योजना में मजबूती लाई जाएगी ।
• प्रमुख फसलों के लिए एमएसपी में अभूतपूर्व वृद्धि की गई है । समयबद्ध तरीके से 22 फसलों में एमएसपी में वृद्धि की जाएगी ।
• दाल और खाद्य तेल में आत्मनिर्भरता ।
• सब्जी उत्पादन और स्टोरेज के लिए नए क्लस्टर ।
• श्री अन्न को विश्व सुपरफूड के रूप में स्थापित किया जाएगा ।
• अनुसंधान और जागरुकता को भी बढ़ावा ।
• प्राकृतिक खेती का विस्तार ।
• सिंचाई सुविधाओं का विस्तार ।
• सहकारिता के क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना के अन्तर्गत पीएचएस (PACS) में पर्याप्त भण्डारण क्षमता विकास ।
• कीटनाशक के प्रयोग, सिंचाई, सॉइल हेल्थ, मौसम पूर्वानुमान जैसी कृषि संबंधी गतिविधियों के लिए एक स्वदेशी भारत कृषि डीटेलाइट की लॉन्चिंग ।
• कृषि में डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर ।
• कृषि में सूचना की विसंगति को हटाना और किसान केन्द्रित समाधान एवं सेवाएं प्रदान करने के लिए डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर विकास ।

3. महिलाओं के लिए

• एक करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त किया गया है । अब तीन करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाया जाएगा ।
• महिला SHG को सर्विस क्षेत्र से जोड़ा जाएगा, महिला SHG उत्पादों को ग्राहकों तक पहुँचाया जाएगा ।
• औद्योगिक और व्यावसायिक क्षेत्रों में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल का निर्माण, जिसमें शिशुगृह जैसी बुनियादी सुविधाएं होंगी ।
• महिलाओं की खेलों में भआगीदारी बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा । महिलाओं के लिए सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण एवं रख – रखाव ।
• एनीमिया, स्तन कैंसर, ऑस्टियोपोरोसिस, सर्वाइकल कैंसर जैसी समस्याओं पर विशेष ध्यान देकर, महिलाओं के स्वस्थ जीवन के लिए और अधिक प्रयास । एक विशेष अभियान चलाकर महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर को पूर्णता से दूर किया जाएगा ।
• नारी शक्ति वंदन अधिनियम का क्रियान्वयन ।
• पुलिस स्टेशन में शक्ति डेस्क (महिला हेल्प डेस्क) स्थापित की गई है । अब शिकायतों की समयबद्ध जाँच और समाधान के लिए इनका विस्तार ।
• इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली) का विस्तार करके, आपातकालीन हेल्पलाइन 112 की क्षमता को बढ़ाया जाएगा ।

4. रेलवे के लिए:

• नई रेलवे पटरियों का निर्माण ।
• यात्री और मालवाहक (कार्गो) परिवहन की क्षमता बढ़ाने के लिए रेलवे नेटवर्क का विस्तार ।
• अगले कुछ वर्षों तक हर साल 5,000 किमी॰ नई पटरियां जोड़ी जाएगी ।
• टिकट की उपलब्धता बढ़ाई जाएगी ।
• टिकटों की वेटिंग लिस्ट को न्यूनतम करने की प्रतिबद्धता ।
• कवच ट्रेन सुरक्षा प्रणाली का विस्तार ।
• विश्वस्तरीय स्टेशन का निर्माण ।
• आधुनिक ट्रेनों के नेटवर्क का विस्तार ।
• विश्वस्तरीय वंदे भारत, अमृत भारत और नमो भारत ट्रेनों का विकास और निर्माण किया गया है । इन ट्रेनों के नेटवर्क का और विस्तार होगा ।
• आरामदायक लंबी दूरी की यात्रा के लिए वंदे स्लीपर ट्रेन ।
• मेट्रो नेटवर्क का विस्तार ।
• पहला बुलेट ट्रेन कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है । इस बुलेट ट्रेन नेटवर्क के विस्तार के लिए उत्तर, दक्षिण और पूर्व में नए कॉरिडोर के लिए फिजिबिलिटी स्टडी किया जाएगा ।
• नागरिकों को ट्रेनों से सम्बन्धित सभी सेवाएं प्रदान करने कि लिए सुपर एप ।
• भारत की समृद्ध विरासत के अनुभव के लिए भारत गौरव रेल सेवा आरम्भ की गई है । इसका विस्तार देश के सभी प्रमुख आस्था एवं सांस्कृतिक केन्द्रों तक होगा ।

5. संस्कृति के लिए:

• काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से प्रेरित होकर धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के विकास के लिए नई परियोजनाएं शुरू की जाएगी ।
• अयोध्या में विश्वभर से करोड़ों श्रद्धालु श्री रामलला के दर्शन करने आ रहे हैं । अयोध्या नगरी का सर्वांगीण विकास किया जाएगा ।
• भारतीय पांडुलिपियों का संरक्षण और अध्ययन । प्राचीन भार.य सभ्यता, शास्त्रीय भाषाओ, संस्कृति और परम्पराओं के संरक्षण के लिए एक फंड स्थापित किया जाएगा ।
• भारतीय साहित्यिक रचनाओं का विदेशी भाषाओं में अनुवाद ।
• भारतीय ज्ञान परम्पराओं पर एक त्रिवार्षिक अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन ।
• समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को तैयार करने के उद्देश्य से एएसआई (ASI) स्मारकों का जीर्णोद्धार और संरक्षण ।
• पर्चटन स्थलों के व्यापक विकास के लिए स्वदेश दर्शन कार्यक्रम शउरू किया गया है । इस कार्यक्रम को मजबूती देने के लिए राज्य सरकारों के साथ काम किया जाएगा । महत्वपूर्ण संतों और दार्शनिकों की जीवन यात्राओं को शामिल किया जाएगा ।
• पर्यटन के लिए थीनेटिक सर्किट का विकास ।
• लक्षद्वीप एवं अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह में द्वीप पर्यटन केन्द्र ।
• नॉर्थ – ईस्ट भारत और अन्य पहाड़ी राज्यों में एडवेंचर पर्यटन ।
• वेड इन इण्डिया का प्रोत्साहन ।

6. भ्रष्टाचार के खिलाफ ठोस कदम

पिछली सरकारों की अपेक्षा, हमने नागरिकों को पारदर्शी और जवाबदेह शासन प्रदान किया है । हम भ्रष्टाचार के खिलाफ कानूनों का प्रौद्योगिकी के माध्यम से सख्ती से पालन करेंगे ।

7. समान नागररक संवहता

भारत के संविधान के अनुच्छेद 44 मे समान नागरिक संहिता राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों के रूप में दर्ज की गई है । भाजपा का मानना है कि जब तक भारत में समान नागरिक संहिता को अपनाया नहीं जाता, तब तक महिलाओं को समान अधिकार नहीं मिल सकता । भाजपा सर्वश्रेष्ठ परंपराओं से प्रेरित समान नागरिक संहिता बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें उन परम्पराओं को आधुनिक समय की जरूरतों के मुताबिक ढाला जाए ।

और क्या खास है?

• भारतीय डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर का दुनिया भर में विस्तार ।
• घोषणा – पत्र में कहा गया कि भारत के डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर को दिनिया भर में सराहा जा रहा है । साथी देशों के साथ इस टेक्नोलॉजी को साझा करने की दिशा में काम होगा ।
• योग और आयुर्वेद का दुनियाभर में विस्तार होगा ।
• सभी प्रमुख देशों में प्रमाणित पाठ्यक्रम प्रदान करने की दिशा में योग और आयुर्वेद संस्थानों को सुविधा दी जाएगी । साथ ही योग और आयुर्वेद के लिए विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र की व्यवस्था भी स्थापित की जाएगी ।
• भारत से अवैध रूप से ले जाई गई भारतीय मूर्तियों और कलाकृतियों को वापस लाया जाएगा ।
• विश्व के प्रमख उच्च शिक्षण संस्थानों में शआस्त्रीय भारतीय भाषाओं के अध्ययन की व्यवस्था ।
• भारत की सांस्कृतिक विरासत का विकास ।
• भारतीय सभ्या के स्मारकों को पुनर्जीवित किया जाएगा ।
• बारतीय सभ्यता के स्थलों और स्मारकों को पुनर्स्थापित और पुनर्जीवित करने के लिए अन्य तेशों के साथ सहयोग किया जाएगा ।
• भगवान राम की विरासत का संरक्षण और प्रचार किया जाएगा । राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के स्मरण में दुनिया भर में उत्साह के साथ रामायण उत्सव मानाया जाएगा ।
• नशे के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत किया जाएगा ।
• वामपंथी उग्रवाद का खात्मा ।
• सीएए का कार्यान्वयन ।
• सशस्त्र बलों और केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की क्षमता बढ़ाना ।
• एक राष्ट्र, एक चुनाव ।
• एक सामान्य मतदाता सूची प्रणाली ।
• अगले 5 साल तक मुफ्त राशन ।
• 70 से अधिक उम्र के सभी लोगों को आयुष्मान के तहत स्वास्थ्य लाभ मिलेगा ।
• आयुष्मान योजना में ट्रांसजेंडर को भी शामिल किया जाएगा ।
• पीएम आवास के तहत 3 करोड़ नए घर ।
• रसोई गैस सप्लाई पाइप से ।
• पीएम सूर्य घर बिजली योजना के तहत करोड़ों परिवारों को शून्य बिजली बिल ।
• मुद्रा ऋण के तहत ऋण सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख ।
• 3 करोड़ महिलाएं बनेंगी लखपति दीदी ।
• राष्ट्रीय सहकारिता नीति ।
• 2025 में जनजातीय गौरव दिवस ।
• विश्वभर में संत तिरुवल्लुवर केन्द्र ।
• तमिल भाषा को बढ़ावा दिया जाएगा ।