मरौरी के गांव नकटिया और खाग पहुंचे जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल की शिकायत का किया मौका मुआयना एवं दिए आवश्यक दिशा निर्देश

108

मरौरी के गांव नकटिया और खाग पहुंचे जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल की शिकायत का किया मौका मुआयना एवं दिए आवश्यक दिशा निर्देश

पीलीभीत सूचना विभाग 12 नवम्बर 2024/ जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह ने आज सदर तहसील क्षेत्र के शिकायतकर्ता मेवाराम नि0ग्रा0 खाग एवं दोदराम नि0ग्रा0 नकटिया की आईजीआरएस की शिकायत का मौका मुआयना/भौतिक सत्यापन किया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सदर ने अवगत कराया कि शिकायतकर्ता मेवाराम द्वारा ग्राम खाग में गाटा संख्या 528 रकवा 0.202 हे0 का पट्टा निरस्त कर इसे अपने पूर्व रूप रास्ता के रूप में दर्ज कराने के सम्बन्ध में शिकायत की। उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी ने तहसीलदार के साथ मौके पर जाकर जॉच की गयी। जिसमें पाया गया कि राजस्व ग्राम खाग स्थित गाटा संख्या 528 रकवा 0.202 हे0 वर्तमान खतौनी सन् फसली 1425-1430 में कोकिला देवी पत्नी स्व0 मूलचन्द निवासी ग्राम आदि के नाम बतौर श्रेणी 1क संक्रमणीय भूमिधर के रूप में दर्ज अभिलेख है। उक्त गाटा संख्या 528 जोत आकार पत्र में 41 में खाता संख्या 86 पर दर्ज, जिसके विवरण कॉलम मं रास्ता अंकित है, किन्तु जोत आकार पत्र 45 में यह गाटा 528 रकवा 0.50 ए. जिया लाल पुत्र निता नि0 बिठौरा तहसील पीलीभीत के नाम दर्ज है। यह गाटा संख्या सी.एच. 41 में विवरण कॉलम में रास्ता अंकित होने के कारण प्रार्थी इसी बात पर जोर दिये है कि यह रास्ता दर्ज होना चाहिए चंूकि सी.एच. 41 तत्समय का पड़ताली खसरा होता है। तत्समय उक्त भूमि का स्वरूप रास्ते का रहा होगा, जिस कारण वितरण कालम में रास्ता अंकित कर दिया गया होगा। सी.एच. 45 के अनुसार यह भूमि कृषक जिया पुत्र निता के नाम दर्ज अभिलेख है तथा वर्तमान समय में भी इस गाटे में कृषि कार्य किया जा रहा है तथा कई खातेदारों के नाम श्रेणी 1(क)-संक्रमणीय भूमिधर के रूप में अंकित है। अतः नियमानुसार श्रेणी 1(क)-संक्रमणीय भूमिधर की भूमि को रास्ते के रूप दर्ज नही किया जा सकता है।
इसके साथ ही शिकायतकर्ता दोदराम नि0ग्रा0 नकटिया द्वारा चकरोड़ की नाप कर कब्जा हटवाने के सम्बन्ध में शिकायत की गई है। उक्त शिकायत का संज्ञान लेते जिलाधिकारी ने तहसीलदार के साथ मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें पाया गया कि राजस्व ग्राम नकटिया परगना तहसील व जिला पीलीभीत के आवेदन की स्थलीय व अभिलेखीय जांच की गई और पाया कि ग्राम नकटिया में शिकायतकर्ता चकरोड़ संख्या 59 रकवा 0.813 हे0 भूमि की पैमाइश करवाना चाहता था, दिनांक 05.11.2024 को तहसीलदार सदर द्वारा भूमि की पैमाइश कर दी गयी है तथा चकरोड पर कोई कब्जा नही है। शिकायतकर्ता उक्त कार्यवाही से सन्तुष्ट है। इस दौरान तहसीलदार सदर, लेखपाल सहित अन्य उपस्थित रहे।