मरौरी ब्लॉक परिसर में बने आवासों पर दबंगो का कब्जा पंचायत सचिव किराए पर रहकर कर रहे सरकारी काम
(RPT ALKA GANGWAR)
पीलीभीत आपको बता दें मरौरी ब्लॉक परिसर में बने आवासों पर कुछ प्राइवेट लोगों ने कब्जा कर रखा है जिससे पंचायत सचिवों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जानकारी के मुताबिक लगभग 25 परसेंट सचिव किराए के अवासों में रहकर सरकारी कामकाज निपटाते हैं ब्लॉक परिसर में बने आवासों पर प्राइवेट लोगों का कब्जा है खास बात यह है कि विकासखंड में बने किसी भी आवास पर पंचायत सचिवों के नाम नहीं लिखे हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्र से आए शिकायतकर्ताओं तथा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने वाले लोगों को सचिवों को ढूंढने में खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है
निजी किराए के आवासों में सरकारी काम निपटाने वाले सचिवों को तो शिकायत करताओं को ढूंढना तक मुश्किल पड़ जाता है बताया जा रहा है आवासों मे अवैध तरीके से रह रहे लोगों के ऊपर सफेद पोस नेताओं का हाथ है जिससे विकासखंड में बैठे अधिकारी कर्मचारी भी कुछ कहने से डरते हैं आज डीएम साहब का विकासखंड में निरीक्षण भी बताया जा रहा है
फोन से बात करने पर डीएम साहब के पीआरओ ने निरीक्षण के दौरान मामले को संज्ञान में लेने की बात कही है
फिलहाल अब देखने वाली बात यह होगी कि अवैध तरीके से रह रहे लोगों पर कार्रवाई होगी या फिर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा