Ahn media रिपोर्ट यशपाल सिंह ———खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है। मानकों को दरकिनार कर के कराया जा रहा जिला पंचायत के द्वारा खड़ंजा निर्माण कार्य।
जनपद बरेली विकास खंड भदपुरा ग्राम पंचायत लमखेड़ा में जिला पंचायत के द्वारा खड़ंजा निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमें ग्रामीणों के द्वारा बताया गया है खड़ंजा में खाना पूरी की जा रही है। और अगर बारिश होती है तो पूरा खड़ंजा निकल कर गिर जाएगा। एक तरफ प्रदेश सरकार विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए नये नये हथकंडे अपना रही है । वहीं दूसरी तरफ ठेकेदार और जेई मिल कर जनता के पैसे को ठिकाने लगाने की फ्राक में रहते हैं। एक तरफ प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी जीरो टॉलरेंस नीति के अनुसार विकास कार्यों को कराने की बात करते हैं। वहीं दूसरी तरफ ठेकेदार और जेई जीरो टॉलरेंस नीति की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं।