मा0मण्डलायुक्त महोदय की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की नामावली के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में बैठक हुई सम्पन्न।

87


मा0 मण्डलायुक्त महोदय की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता के सम्बन्ध में बैठक राजनैतिक दलों के साथ हुई सम्पन्न।


पीलीभीत आज दिनाँक 07 नवम्बर,2024 को गाँधी सभागार कलक्ट्रेट, पीलीभीत में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल (आई0ए0एस0),मा0 रोल पे्रक्षक/आयुक्त महोदया, बरेली मण्डल बरेली द्वारा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियांे के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता दिनाँक 01 जनवरी,2025 के संबंध में उपस्थित मा0 सांसद, विधायकगण एवं राष्ट्रीय/राज्यीय राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधियों एवं श्री संजय कुमार सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी, श्रीमती ऋतु पूनिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, पीलीभीत एवं समस्त उप जिलाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में मा0 रोल प्रेक्षक, महोदया द्वारा उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियों, एवं राजनैतिक दलांे से परिचय प्राप्त करते हुये पुनरीक्षण के विस्तृत कार्यक्रम से अवगत कराते हुये विस्तार से विचार विमर्श करते हुये निम्नांकित निर्देश दिये गये:-सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं बी0एल0ओ0 के प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई, जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी, महोदय ने अवगत कराया कि सभी को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। सभी राजनैतिक दलों को आलेख्य फोटो युक्त मतदाता सूची की 01-01 हार्ड कापी एवं बिना फोटो वाली मतदाता सूची की साफ्ट कापी एवं बी0एल0ओ0 की सूची प्राप्त करा दी गई है, जिस पर सभी प्रतिनिधियों ने अपनी सहमति प्रदान की। सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा बी0एल0ए0 की सूची उपलब्ध नही कराये जाने पर उनसे अनुरोध किया गया कि वह बी0एल0ए0 (बूथ लेवल ऐजेन्ट) की सूची कब तक उपलब्ध करा देंगे, ताकि संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान अवधि दिनाँक 29-10-2024 से 28-11-2024 के दौरान उनका सहयोग प्राप्त हो सके। उक्त के संबंध में सभी राजनैतिक दलों ने अवगत कराया कि वह एक, दो दिन में बी0एल0ए0 की सूची उपलब्ध करा देंगे। इस संबंध में मा0रोल पे्रक्षक/आयुक्त महोदया द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि आयोग के निर्देशानुसार आपके द्वारा तैनात बी0एल0ए0 एक बार में 10 फार्म एवं सम्पूर्ण पुनरीक्षण अवधि में अधिकतम 30 फार्म प्राप्त किये जायेंगे। दिनाॅंक 29-10-2024 को प्रकाशित की गई आलेख्य निर्वाचक नामावली डी0ई0ओ0 पोर्टल पर अपलोड की गई है, इसकी भी समीक्षा की गई।
मा0 रोल प्रेक्षक महोदया द्वारा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में तैनात सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पुनरीक्षण अवधि के दौरान प्राप्त फार्म-6,7 एवं 8 का समय से नियमानुसार निस्तारण की कार्यवाही की जाये निस्तारित फार्मों की सूचना राजनैतिक दलों को समय से दी जाये। प्राप्त फार्मों के निस्तारण की कार्यवाही में पेन्डेन्सी किसी प्रकार नहीं होनी चाहिए। जनप्रतिनिधियों एवं राजनैतिक दलों से अनुरोध किया गया कि 18-19 वर्ष आयुवर्ग के मतदाताओं के नाम सम्मिलित कराने हेतु आपको सहयोग अपेक्षित है तथा कोई भी क्षेत्र, नई कालोनी बनी है तो वहाॅं के व्यक्तियों के नाम भी बी0एल0ए0 के माध्यम से फार्म भरकर शामिल कराने हेतु प्रयास किये जायें।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा 127-पीलीभीत विधान सभा में 14 मतदेय स्थलों में संशोधन किये जाने हेतु दिनाँक 17-09-2024 को प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिस पर कोई परिवर्तन नहीं हुआ है, इसके संबंध में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी,127-पीलीभीत/उप जिलाधिकारी, अमरिया द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त प्रार्थना पत्र उनके द्वारा मतदेय स्थलों के सम्भाजन के निस्तारण से मात्र 01 दिवस पूर्व ही दिया गया जिसके संबंध में तत्काल संज्ञान लेते हुये मौके पर जाकर जाँच की गई तो पाया गया कि उक्त मतदेय स्थल भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के मानक के अनुसार सही हैं तथा मतदान क्षेत्र की दूरी मतदेय स्थलों से 02 कि0मी0 के अन्र्तगत हैं। इस पर मा0 रोल प्रेक्षक, महोदया द्वारा निर्देश दिये गये कि अगले वर्ष आयोग द्वारा जब मतदेय स्थलों का सम्भाजन किया जायेगा। उस समय आप पुनः लिखित सुझाव देना इस प्रकरण पर एक बार पुनः नियमानुसार समाधान किया जा सकेगा। मा0 रोल प्रेक्षक महोदया द्वारा अवगत कराया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के नियत कार्यक्रमानुसार दिनांक 09 नवम्बर, 2024 (शनिवारं), 10 नवम्बर 2024 (रविवार), 23 नवम्बर 2024 (शनिवार) एवं 24 नवम्बर 2024 (रविवार) को विशेष अभियान की तिथियाॅ हैं इन विशेष अभियान की तिथियों में जनपद में अवस्थित सभी 1522 मतदेय स्थलों पर वूथ लेवल आॅफिसर (बी0एल0ओ0) द्वारा फार्म 6,7,8 प्राप्त किए जाएगें तत्पश्चात नियमानुसार जाॅचोपरान्त नामों के परिवर्धन, अपमार्जन एवं संशोधन की कार्यवाही की जाएगी। जनपद पीलीभीत सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में पुनरीक्षण से संबंधित फार्मों के निस्तारण के संबंध में प्रथम स्थान पर होने प्रसन्नता व्यक्त की गई।
अन्त में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुये बैठक का समापन किया गया।

Ahn media ——के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।