मा0 कैबिनेट मंत्री की अध्यक्षता में मत्स्य विभाग की योजनाओं समीक्षा बैठक गांधी सभागार में हुई सम्पन्न।

54

मा0 कैबिनेट मंत्री की अध्यक्षता में मत्स्य विभाग की योजनाओं समीक्षा बैठक गांधी सभागार में हुई सम्पन्न।
पीलीभीत सूचना विभाग 07 नवम्बर 2024/ आज दिनांक 07.11.2024 को मा0 कैबिनेट मंत्री डाॅ0 संजय निषाद मस्त्य विभाग उ0प्र0 की अध्यक्षता में मत्स्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। मा0 मंत्री जी द्वारा सर्वप्रथम बैठक में उपस्थित सभी तहसीलों के मत्स्य पालकों से ग्रामसभा के तालाबों के पट्टे लेने में कठिनाई के बारे में चर्चा की तथा उन समस्याओं के निराकरण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये गये। मा0 मंत्री जी ने मत्स्य पालको को प्रमाण पत्र वितरित किये तथा अधिकारियों से मत्स्य सम्बन्धी प्रगति पर चर्चा की। बैठक में उपस्थित राजस्व विभाग के अधिकारियों को ग्राम सभा के तालाबों को तत्काल पट्टा निर्गत करने एवं एलडीएम को मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा देने तथा विद्युत विभाग से मत्स्य पालकों/कृषकों के लिए कृषि की भांति विद्युत कनेक्शन करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), उप निदेशक मत्स्य बरेली, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Ahn media —–के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।