मिशन शक्ति अभियान फेस 5.0के अंतर्गत जिला अधिकारी के आदेशानुसार किया गया आयोजन।

53

आज दिनांक 15 नवम्बर 2024/*मिशन शक्ति अभियान फेस 5.0 के अंतर्गत जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदया के निर्देशों के क्रम में
*वन स्टाप सेंटर द्वारा कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय मरौरी में बलिकाओं को मनोसामाजिक परामर्शदाता मृदुला शर्मा द्वारा एक ही छत के नीचे मिल रही 5 सुविधाओं जैसे विधिक सहायता, काउंसलिंग, महिलापुलिससहायता,मेडिकल,5 दिन का अल्पावास आदि के बारे में बताया और विभाग में चल रही सभी योजनाओं के बारे में बताया वही चाइल्ड लाइन से मनिष्ठा गुल अंसारी ने 1098 हेल्पलाइन के बारे में विस्तार से बताया धीरज मौर्य ने सभी हेल्प लाइन नंबर 181,1090,102,108,112,1076,1930 आदि के बारे में विस्तार से बताया वन स्टॉप सेंटर से मनोसामाजिक परामर्शदाता मृदुला शर्मा केश वर्कर धीरज मौर्य चाइल्ड लाइन से काउंसलर मनिष्ठा गुल अंसारी एवं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ,अध्यापक, छात्राएं उपस्थित रही ।

Ahn media navabganj Bareilly—– रिपोर्ट शैलेन्द्र गंगवार।