पीलीभीत 29 अक्टूबर 2024/उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा जितेन्द्र कुमार सिन्हा जनपद न्यायाधीा/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद पीलीभीत के आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 29 अक्टूबर 2024 कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय बराह में प्रातः 11 बजे से
महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वालम्बन हेतु मिशन शक्ति विशेष अभियान के पाॅचवे चरण के अन्तर्गत विधिक साक्षरता शिविर को आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में श्री सुनील कुमार द्वितीय अपर जनपद न्यायाधीश/पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीलीभीत के द्वारा विद्यालय में उपस्थित अध्यापक/अध्यापिकाओं, छात्र/छात्राओं तथा उपस्थित अन्य महिलाओं को उनके कानूनी अधिकार महिलाओं के हितार्थ तथा नालसा/सालसा द्वारा जारी की गयी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा राज्य महिला सशकतीकरण मिशन के अन्तर्गत प्रदेश की महिलाओं में सकारात्मक छवि, आत्स विश्वास, सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति उत्पन्न करने की दिशा में अनुकूल वातारण सृजित करने के उद्देश्य से जनपदों में वन स्टाप सेंटरों की स्थापना की गयी है। वन स्टाप सेंटरों में पीड़िताओं को एक छत के नीचे पुलिस सहायता, कानूनी सहायता मनोवैज्ञानिक सहायता, मध्यस्थता एवं बच्चों हेतु अल्पावास की व्यवस्था करायी जाती है। साथ ही महिलाओं को समान वेतन का अधिकार, कार्य स्थल पर उत्पीड़न के खिलाफ अधिकार, घरेलू हिंसा के खिलाफ अधिकार, कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ अधिकारों, केन्द्र सरकार द्वारा महिलाओं हेतु सरकारी योजनाओं, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, फ्री सिलाई मशीन योजना, फ्री आटा चक्की वितरण योजना, नारी सम्मान योजना, आगनबाडी लाभार्थी योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से महिलाओं/बच्चों को जागरूक किया गया।
आयोजित शिविर में एलएडीएस की चीफ श्रीमती सुमन गुप्ता के द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गयी। साईबर क्राइम की पुलिस महिला अधिकारी मोनिका सिंह के द्वारा उक्त आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में होने वाले डिजिटल धोखाधड़ी, मोबाइल/लैपटाॅप से होने वाली हाॅनिया/सुरक्षा, की जानकारी से विद्यालय में उपस्थित बच्चों को जागरूक किया गया। उक्त शिविर में उपस्थित महिलाओं/छात्राओं को महिला डाक्टर के द्वारा महिलाओं के विभिन्न प्रकार की बीमारियों, संचारी रोग, सर्वाइकल कैंसर, कुष्ठ रोग से होने वाली हाॅनिया/वचाव से जागरूक किया गया। उक्त शिविर में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीलीभीत के कर्मचारी विपिन कुमार कनिष्ठ लिपिक लता देवी, टेली लाॅ पीएलवी, साथ ही विद्यालय की प्रधानाध्यापिका तथा अन्य अध्यापिकाये, अध्यापक, खण्ड शिक्षा अधिकारी उक्त शिविर में उपस्थित रहे।