मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत दिया जाता है बिना ब्याज 05 लाख का ऋण ऐसे करें आवेदन

66

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत दिया जाता है बिना ब्याज 05 लाख का ऋण ऐसे करें आवेदन

पीलीभीत 19 अप्रैल 2025/उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना प्रारम्भ की गई है। जिसके अन्तर्गत युवाओं को स्वरोजगार हेतु रू. 05 लाख का ऋण बिना किसी ब्याज के बैंको के माध्यम से प्रदान किया जाता है

। उक्त योजना के अन्तर्गत जनपद को वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु कुल 1700 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। सी०एम० युवा हेतु जिलाधिकारी द्वारा जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त उद्योग, आत्मदेव शर्मा को नामित किया गया है। श्री शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ति कराने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सी०एम० युवा को सफल बनाने हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों की टीम गठित की गयी है, जिसमें अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा, प्रधानाचार्य राजकीय पॉलीटेक्निक, प्रधानाचार्य आई०टी०आई०, जिला समाज कल्याण अधिकारी एन०आर०एल०एम०, जिला सेवायोजन अधिकारी, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, पी०ओ० डूडा, कौशल विकास मिशन, निदेशक बडौदा आर०सेटी एवं उपायुक्त उद्योग प्रमुख सदस्य है। सभी सम्बन्धित विभागों को जिलाधिकारी द्वारा ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने एवं आवेदन करवाने हेतु निर्देशित किया गया है। योजनान्तर्गत गत 17 दिनों में 300 आवेदन-पत्र प्राप्त हो चुके है एवं लगभग 40 लोगों को ऋण वितरण किया जा चुका है। आवेदन-पत्रों के निस्तारण में धीमी गति के कारण जिलाधिकारी द्वारा दिनांक 17-04-2025 को सभी बैंकर्स की बैठक आहूत की गयी, जिसमें शाखा प्रबन्धकों के द्वारा ऋण वितरण की कार्यवाही अनावश्यक देरी की जा रही के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिये गये है कि योजना के महत्व को देखते हुए लंबित आवेदनों पर युवाओं के हित के दृष्टिगत तत्काल आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। आवेदन ऋण आवेदन वितरित न करने के कारण जिलाधिकारी द्वारा आई० सी०आई०सी० बैंक, एच०डी०एफ०सी० बैंक एवं ऐक्सिस बैंक को स्पष्टीकरण जारी किया गया है। सभी सम्बन्धित शाखा प्रबन्धकों को भी लक्ष्य दे दिया गया है जिसकी पूर्ति जल्द से जल्द की जानी है।

सहायक आयुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद पीलीभीत में 400 युवाओं को ऋण वितरण माह-जून, 2025 तक कराये जाने का प्रयास विभागों द्वारा जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। जनपद पीलीभीत के युवा (आयु 21 से 40 वर्ष) जो शैक्षणिक योग्यता में कम से कम 08वीं उत्तीर्ण हो एवं उद्योग लगाने के लिए इच्छुक हो, तो वह एम०एस०एम०ई० पोर्टल www.msme.up.gov.in पर जाकर सी०एम० योजना का आवेदन कर सकते है एवं रू० 05.00 लाख का ऋण ब्यॉज मुक्त प्राप्त कर सकते है। आवेदन की प्रक्रिया निःशुल्क है। सहायक आयुक्त उद्योग द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि युवाओं को प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनवाने के लिए अनावश्यक परेशान होने की जरूरत नहीं है। प्रोजेक्ट रिपोर्ट के लिए ऑनलाइन प्रावधान है। यदि आप अपनी एवं उद्योग की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर भरते है तो प्रोजेक्ट रिपोर्ट आपके द्वारा स्वयं निःशुल्क ऑनलाइन बनायी जा सकती है। जनपद के युवाओं से आव्हान है कि वह विभिन्न उद्योग जैसे-मिनी राइस, दोना-पत्तल, सिलाई उद्योग, टेन्ट हाउस, बेकरी प्रोडेक्ट, अगरबत्ती मेकिंग यूनिट, मैकिनकल रिपेयरिंग सेन्टर इत्यादि के लिए ऑलनाइन पोर्टल www.msme.up.gov.in पर निःशुल्क आवेदन करके योजना का लाभ उठाये।