मुख्य विकास अधिकारी ने विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का किया उद्घाटन।

20

 

विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाई अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा

मुख्य विकास अधिकारी ने विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

पीलीभीत आज दिनांक 17 दिसम्बर 2024/जिला विज्ञान क्लब के द्वारा आयोजित की गई जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के द्वारा प्रायोजित तथा जिला विज्ञान क्लब पीलीभीत द्वारा आयोजित तथा जिलाधिकारी के निर्देशन में शहर के पी.एम. श्री. ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज पीलीभीत में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मॉडल प्रतियोगिता में जनपद के सभी बोर्डों के कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर आधारित विज्ञान मॉडलों के साथ प्रतिभाग किया।

आज की विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का उद्घघाटन फीता काटकर जनपद के मुख्य विकास अधिकारी के.के.सिंह और नगर की नगरपालिका अध्यक्षा डा. आस्था अग्रवाल ने किया । जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अचल कुमार मिश्रा ने मुख्य अतिथि को बुके व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज की इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बहुत ही अच्छे-अच्छे मॉडल तैयार किए हैं जो समाज उपयोगी तथा वर्तमान परिस्थितियों की आवश्यकताओ के अनुरूप हैं इससे बच्चों की कल्पनाशीलता, वैज्ञानिक सोच आदि का अनुमान लगाया जा सकता है उन्होंने बच्चों से कहा कि दिसंबर माह के अन्त में मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपने मॉडलों को और अपडेट करते हुए मंडल स्तर पर चुने जाने अपने मॉडलों में और सुधार करें।

विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में नगरपालिका पीलीभीत की अध्यक्षा डॉ. आस्था अग्रवाल ने पुरुस्कार वितरण किया। उन्होंने बच्चों को शुभाशीष देते हुए कहा कि आज के बच्चे ही भविष्य के वैज्ञानिक होंगे अतः सभी बाल वैज्ञानिक विज्ञान के क्षेत्र में नित्य नवीन प्रयोग करते रहे तथा विज्ञान के क्षेत्र में आयोजित होने वाली समस्त गतिविधियों में प्रतिभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि विज्ञान को रुचि के साथ पढ़े साथ ही वैज्ञानिक सोच को विकसित करने का प्रयास करें आसपास व दुनिया में हो रहे बदलाव विज्ञान की ही देन है उन्होंने बच्चों से कहा कि सभी छात्र विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए तीन सवालों की खोज में लगे क्यों, क्या, और, कैसे।

आज की विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में तकनीकी निर्णायक समिति के रूप में ललित हरि आयुर्वेदिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पीलीभीत के प्रोफेसर डॉक्टर हरिशंकर मिश्रा, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पीलीभीत के प्रधानाचार्य यज्ञ प्रकाश आर्य, राजकीय आईटीआई कॉलेज पीलीभीत के इलेक्ट्रीशियन रवि प्रकाश श्रीवास्तव एवं डी एस टी मेंटर/इंस्पायर कैंप लक्ष्मीकांत शर्मा रहे जिन्होंने बड़ी ही बारीकी से मॉडलों का मूल्यांकन करते हुए लगभग 106 प्रतिभागियों का मूल्यांकन कर इनमें सर्वश्रेष्ठ 15 मॉडलों को चयनित कर सूची तैयार की इन्हीं 15 विज्ञान मॉडलों के प्रतिभागी दिसंबर माह के अन्त में होने वाली मंडल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में जनपद की ओर से प्रतिभाग करेगें ।चयनित हुए 15 मॉडलों में से सर्वश्रेष्ठ पांच मॉडलों का चयन भी किया गया जिनमें प्रथम पुरस्कार हेतु रू. 5000 द्वितीय पुरस्कार हेतु रू. 3000 तृतीय पुरस्कार हेतु रू. 2000 व रू. 1000 के दो सांत्वना पुरस्कार की नगद धनराशि प्रदान की गई तथा सभी चयनित प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिनमें से चिरौंजी लाल वीरेंद्र पाल सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र विपिन श्रीवास्तव ने प्रथम, बेनहर गुरुकुल पीलीभीत की छात्रा सनोवर प्रीत कौर और संजीव मिश्रा ने द्वितीय तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा आंशिका कुमारी ने तृतीय तथा पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय इन्टर कालेज रामनगर के छात्र अनुज कुमार और राजकीय इन्टर कालेज शेर मोहम्मद पीलीभीत की छात्रा अलशिका फातिमा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया इसके अतिरिक्त नैना कश्यप, वैष्णवी, सोनी, सुमित कुमार, राज सिंह यादव,गौरव शर्मा, ज्येष्ठ प्रकाश, मोहम्मद दाइम, विशाल, राहुल, अनमोल सिंह, कनक, निशांत शर्मा और अवनीश कुमार ने चयन सूची में क्रमशः 6 से 15 तक स्थान प्राप्त किया तथा ये समस्त पंद्रह मॉडल मंडल स्तर पर प्रतिभाग करेंगे ।

जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक चन्द्र पाल गंगवार ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद के उद्देश्यों को विस्तार से बताया।

कार्यक्रम में नीतू सिंह, शालिनी श्रीवास्तव, रमेश पटेल, शिवम मिश्रा, डॉ. धर्मेंद्र सिंह सबरवाल, आर. पी गंगवार, दिनेश चंद्र शर्मा, गुरु सेवक सिंह, लोकेश कुमार, विकास अवस्थी, राजेश गंगवार आदि शिक्षकों ने सहयोग किया, विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मीकांत शर्मा ने किया।

Ahn media nawabganj Bareilly ———-के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।