मोटा पैसा कमाने की तैयारी में मथना जपती का ग्राम प्रधान पुराना खड़ंजा उखाड़ कर बनाया रोड़ा डंके की चोट पर वित्तीय अनियमिताएं

47

मोटा पैसा कमाने की तैयारी में मथना जपती का ग्राम प्रधान पुराना खड़ंजा उखाड़ कर बनाया रोड़ा डंके की चोट पर वित्तीय अनियमिताएं

हरीश गंगवार पीलीभीत

पीलीभीत विकासखंड पूरनपुर की ग्राम पंचायत मथना जपती में दो पेपर ब्लॉक रोड डाले गए हैं जिसमें प्रधान और सचिव ने मोटा पैसा कमाने का एक नया तरीका अपनाया है ग्रामीणों की माने तो प्रधान ने पहले से पड़े खड़ंजे की ईटो को उखाड़ कर उसका रोड बना दिया और उसी को इंटरलॉकिंग रोड में प्रयोग कर लिया जबकि शासनादेश में पुराना खड़ंजा उखाड़ने का कोई प्रावधान नहीं होता मगर प्रधान सरकारी माल को अपनी जागीर समझते हैं आपको बता दें ग्राम पंचायत में कार्य होने से पहले एक प्रस्ताव खुली मीटिंग कर किया जाता है प्रस्ताव पास होने के बाद ही किसी काम को आप बिगड़ या बना सकते हैं मगर यहां के प्रधान ने ना कोई मीटिंग ना कोई प्रस्ताव किया और पुरानी ईंटों को उखाड़ कर उसका रोड़ा तोड़कर नए काम में ले लिया है जिससे मोटा पैसा कमा सके जबकि शासनादेश के यह बिल्कुल विपरीत है शासनादेश में किसी भी पुराने मटेरियल को आप नए काम में नहीं लगा सकते क्योंकि सरकार विकास कार्यों के लिए नए मैटीरियल का पैसा देती है मगर यहां डंके की चोट पर मुख्यमंत्री के जीरो टॉलरेंस की नीति की धज्जियां उड़ाते हुए प्रधान और सचिव द्वारा वित्तीय अनियमितताओं से कार्य कराया जा रहा है ग्रामीणों में रोष व्याप्त है ग्रामीणों का कहना है कि पुराना खड़ंजा उखाड़ कर ईटों का रोड़ा बनकर इंटरलॉकिंग रोड मे डाला जा रहा है
ग्रामीणों ने बताया कि रोड में कहीं-कहीं पर रोडा तक नहीं डाला गया ऐसे ही खाना पूरी की जा रही है
सचिव और प्रधान लीपा पोती कर सरकारी धन गवन करने की तैयारी में जुटे हुए हैं ग्रामीणों का कहना है कि कोई सुनने वाला नहीं है अधिकारियों को शिकायत की जाती है तो जांच का आश्वासन देकर मामला रफा दफा कर दिया जाता है