योजनाओं को समयबद्ध व लक्ष्य के अनुरूप करें पूर्ण-जिलाधिकारी पीलीभीत निर्माण कार्यों को समयबद्व व गुणवत्तापरक ढ़ंग से करें पूर्ण

5

योजनाओं को समयबद्ध व लक्ष्य के अनुरूप करें पूर्ण-जिलाधिकारी पीलीभीत
निर्माण कार्यों को समयबद्व व गुणवत्तापरक ढ़ंग से करें पूर्ण

पीलीभीत 26 अप्रैल 2025/ जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान सड़क निर्माण, सिंचाई, विद्युत देय, पंचायत भवन निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी/ग्रामीण, छात्रवृत्ति, पेयजल, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, एम्बुलेंस, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मुख्यमंत्री आवास योजना, कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, मत्स्य पालन, आजीविका मिशन, कौशल विकास मिशन, लघु सिंचाई, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, अमृत योजना आदि की विभागवार समीक्षा करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को योजनाओं को समयबद्व व मानक के अनुरूप पूर्ण करने के निर्देश दिये।
बैठक में सेतुओं के निर्माण की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग अवगत कराया गया कि सेतुओं निर्माण का कार्य तेजी से कराया जाये शीघ्र ही पूर्ण करा लिये जाएगें। बैठक में उन्होंने सड़कों के चौड़ीकरण, मरम्मत कार्य, नई सड़कों के निर्माण के सम्बन्ध में जानकारी ली। लोक निर्माण विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि लगभग सड़कें गढ्ढा मुक्त हो चुकी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो भी सड़के अभी भी अपूर्ण है उन सड़कों पर तेजी से कार्य कराते पूर्ण कराया जाये। जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि जो भी सड़के पाईप लाईन डालते समय खराब हुई हैं उन्हें शीघ्र मरम्मत कराना सुनिश्चित किया जाये। रैंक में सुधार लाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने विभागाध्यक्षों को विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये जिससे कि रैंक में सुधार हो सके।
निर्माण कार्यों की समीक्षा दौरान उन्होंने ने डेªग वेयरहाउस के निर्माण की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि कार्य पूर्ण किया जा चुका है, अवशेष कार्यों को तेजी से साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिये। नगर पंचायत पकडिया नौगवा कल्याण मण्डप का निर्माण के सम्बन्ध में जानकारी ली और कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये अवशेष कार्यों को तेजी के साथ कराया जाये। बैठक में कार्यदायी संस्था द्वारा अवगत कराया गया कि राजकीय आईटीआई पीलीभीत का अपग्रेडेशन के निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है शीघ्र ही हैण्डओवर करने के निर्देश दिये। पर्यटन के कार्यों की समीक्षा पर्यटन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। बैठक की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित विभागों को अवशेष कार्यों को ससमय पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। आयोजित बैठक में उन्होंने समस्त निर्माणाधीन संस्थाओं को निर्देश देते हुये कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी ने कडे निर्देश दिये हैं कि कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।
कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि परियोजनाओं को समय सीमा में गुणवत्तापूर्वक पूर्ण कराने तथा हैण्ड ओवर करने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, सहायक निबन्धक सहकारिता, सहायक आयुक्त उद्योग, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।