राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का डीएम संजय कुमार सिंह ने फीता काट कर किया शुभारंभ

39

AHN Media रिपोर्ट उदय प्रताप
पीलीभीत 01 फरवरी 2024/राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशों के क्रम में आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ शहर के प्राथमिक विद्यालय मोहल्ला तखान में नवागत जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह ने फीता काटकर किया गया। जिसमें समस्त उपस्थित छात्र छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोली के महत्व के बारे में बताया गया एवं उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का मापअप राउंड 05.02.2024 को चलेगा जिसमें समस्त छूते हुए बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त सरकारी, निजी विद्यालयों एवं सभी आंगनबाड़ी केदो पर पंजीकृत बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, महिला चिकित्सा अधिकारी नगरीय क्षेत्र, जिला सलाहकार आर.के.एस.के., अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर, फार्मासिस्ट नगर क्षेत्र एवं अन्य विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।