राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से डॉक्टर आलोक कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली का आयोजन कियागया।

26

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से डॉ0 आलोक कुमार द्वारा झंडी दिखाकर एक रैली का आयोजन किया गया।

 

जिसमें राम लुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय, पीलीभीत की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। रैली में छात्राओं द्वारा बालिका दिवस से सम्बन्धित स्लोगन के साथ नारे लगाते हुये बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया।

मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के सभागार में छा़त्राओं के साथ गोष्ठी का भी आयोजन किया। जिसमें छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस, लिंगभेद एवं गर्भावस्था में भ्रूण हत्या के विषय पर रोचक गीतों के साथ अपने विचार रखे गये। गोष्ठी में डॉ0 समृद्धि गुप्ता के द्वारा छात्राओं को स्तन सम्बन्धी कैंसर, डॉ0 कीर्ति के द्वारा सरवाइकल कैंसल के लक्षण एवं पहचान और उपचार के बारे में उपयागी जानकारी प्रदान की गई। मातृ स्वास्थ्य परामार्शदाता नितिन गंगवार द्वारा महिलाओं में ऐनिमिया से सम्बन्धित बीमारी के विषय में बताया गया। परिवार नियोजन प्रबन्धक अमित शर्मा द्वारा भू्रण हत्या एवं लिंग की पहचान हेतु बनाये गये पी0सी0पी0एन0डी0टी0 एक्ट 1994 के प्रावधानों के विषय में अवगत कराया गया। गोष्ठी में राम लुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय, पीलीभीत की प्रधानाचार्या द्वारा सोशल मीडिया के दुस्प्रभाव, भ्रामक विज्ञापनों के प्रति सचेत रहने एवं छात्राओं की सुरक्षा के विषय में बताया गया। ईश्वर ऐकेडमी के चेयरमैन श्री गुरदीप सिंह द्वारा छात्राओं की शिक्षा के साथ-साथ अपनी संस्कृति के महत्व पर बताया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नारी सशक्तीकरण एवं मासिक धर्म के दिनांे में स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने पर बल दिया। गोष्ठी के अन्त में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी प्रतिभागियों का गोष्ठी में प्रतिभाग करने के लिये आभार जताया गया एवं गोष्ठी मंे प्रतिभाग करने वाली समस्त छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये एवं गोष्ठी में अपने उत्कृष्ट विचार रखने वाली छात्राओं को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आलोक कुमार, ईश्वर एकेडमी के चेयरमैन श्री गुरदीप सिंह, राम लुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ0 स्मिता जैन, अध्यापक डॉ0 बरखा, डॉ0 सचिन गिहार, डॉ0 समृद्धि गुप्ता, डॉ0 कीर्ति, ए0आर0ओ0 श्री संजय कुमार एवं श्री पीयूष, डी0सी0पी0एम0 श्री उत्तम कुमार, परिवार नियोजन प्रबन्धक अमित शर्मा, मातृ स्वास्थ्य परामार्शदाता नितिन गंगवार, आर0के0एस0के0 सलाहकार श्री अफसार अहमद, डी0ई0आई0सी0 प्रबन्धक श्री जुबैर, श्री अंकुर भटनागर, नगरीय फार्मासिस्ट श्री अमरेश सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ahn media nawabganj Bareilly———- रिपोर्ट शैलेन्द्र गंगवार।