राहगीरों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए किया गया जलजीरा वितरण*

54

*राहगीरों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए किया गया जलजीरा वितरण*

पीलीभीत। पकड़िया नाथ महादेव मंदिर समिति के द्वारा लोगों के सहयोग से रविवार को तेज गर्मी के बीच में लोटन महाराज चौराहे के पास ठाकुर लक्ष्मीनारायण मंदिर पर जलजीरे की प्याऊ लगाकर राहगीरों और वाहन सवारों को जलजीरा पानी पिलाया गया।
इस समय लगातार बढ़ती गर्मी से जनता बेहाल है, गर्मी को देखते हुए यह एक अच्छी पहल की गई। इसमें लोगों ने रास्ते चलते राहगीरों को ठंडा पानी एवं जलजीरा पिलाकर राहत पहुंचाई। कड़कड़ाती धूप के बीच ठंडा पानी व जलजीरा मिलने पर लोगों ने वितरण करने वालों को दुआए दी। वर्तमान में भीषण गर्मी के चलते हर कोई परेशान है। राहगीरों को ठंडा पानी पिला कर राहगीरों को राहत पहुंचाई गई। वहां पर मौजूद हिन्दू महासभा के युवा जिला महामंत्री ने बताया कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए जलजीरा का प्याऊ का इंतजाम किया गया था। हजारों की संख्या में लोगों ने जलजीरा पीकर गर्मी से राहत महसूस की। इस मौके पर पीयूष सक्सेना एडवोकेट, दिनेश चंद्र शर्मा, मुकेश सरीन, आयुष सक्सेना, चेतन श्रीवास्तव, तन्मय सक्सेना, अक्षत अवस्थी, यश सक्सेना, दक्ष सरीन, काव्य सक्सेना, पीयूष, रचित सक्सेना, नितिन, कृष्णा, राजवर्धन मिश्रा, अनिल, शिवांश, नमिता सक्सेना आदि लोग उपस्थित रहे।