रेलवे प्रशासन की तालाबनुमा भूमि का किया निरीक्षण माप लेआउट के माध्यम से ली जानकारी

40

रेलवे प्रशासन की तालाबनुमा भूमि का किया निरीक्षण माप लेआउट के माध्यम से ली जानकारी

मोहल्लों/घरों के जल निकासी हेतु रेलवे प्रशासन से वार्ता कर शीघ्र ही कराई जाएगी वैकल्पिक व्यवस्था। पीलीभीत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने नगर पालिका पीलीभीत क्षेत्रान्तर्गत रेलवे प्रशासन द्वारा तालाबनुमा भूमि के पटान को देखा। निरीक्षण के दौरान उक्त भूमि के सम्बन्ध मैप लेआउट के माध्यम से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर/प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद द्वारा अवगत कराया गया कि वार्ड नम्बर 09 बल्लभ नगर, हनुमान मंदिर गली आदि मोहल्लों के 400 घरों का पानी रेलवे स्टेशन की भूमि तालाबनुमा होने के कारण निकासी जाती रही। इस दौरान उन्होंने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा बिना नगर पालिका को सूचना दिए बगैर भूमि का पटान शुरू कर दिया, जिससे लगभग तीन हजार लोगों के घर से जल निकासी अवरोध उत्पन्न हो गया। जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों को आवश्स्त करते हुये कहा कि रेलवे विभाग से वार्ता कर जल्द से जल्द पानी निकासी हेतु वैकल्पिक व्यवस्था कराई जाएगी। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सहित अन्य उपस्थित रहे।