वहला फुसलाकर ले गया नाबालिक किशोरी को गांव का ही युवक रिपोर्ट दर्ज पूरा मामला जनपद बरेली कोतवाली क्षेत्र नवाबगंज का है।

116

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है।

जनपद बरेली कोतवाली क्षेत्र नवाबगंज में किशोरी को वहला फुसलाकर भगा ले गया गाँव का ही युवक रिपोर्ट दर्ज।

  1. नवाबगंज। । थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी ग्रामीण की 15 वर्षीय बेटी को गाँव का ही युवक वहला फुसलाकर भगा ले गया। किशोरी के पिता ने आरोपी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बेटी के साथ अप्रिय घटना होने का खतरा वताते हुए बेटी को सकुशल बरामद करने की गुहार लगाई है।
    पीड़ित पिता ने पुलिस को वताया कि गत 2 जनवरी को लगभग 12 बजे दिन मे संदूक मे से कुछ नगदी लेकर गायव हो गई काफ़ी तलाश करने पर किशोरी का कोई सुराग नहीं मिला जानकारी मिलने पर पिता ने बताया की उसकी गैर मौजूदगी में गाँव का ही युवक उनकी 15 वर्षीय बेटी को वहला फुसलाकर घर से भगा ले गया। उनको बेटी के साथ अप्रिय घटना का खतरा है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।
  2. Ahn media nawabganj Bareilly ——-के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।