वाराणसी*राकेश चन्द्र शर्मा ने बीजेपी में शामिल होने का किया खण्डन*

15

सुभाष शास्त्री की रिपोर्ट
वाराणसी*राकेश चन्द्र शर्मा ने बीजेपी में शामिल होने का किया खण्डन*

वाराणसी दिलांक २२ मार्च, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा ने अपने एक व्यक्तव्य में अपने को भाजपा में शामिल होने की खबर का खण्डन किया है और कहाकि मैं कांग्रेस पार्टी का सदस्य रहा और हूँ भविष्य में भी कांग्रेस में ही बना रहूंगा। क्योंकि मैं सैद्धान्तिक एवं वैचारिक रूप से कांग्रेस से सदैव जूड़ा रहा हूं और इसीविचारधारा को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस पार्टी के माध्यम से समाज की सेवा करता रहुंगा। श्री शमी ने व्यक्तव्य में ओगे कहा कि मेरे ताऊ श्री रुपनरायन जी भी कांग्रेस पार्टी से साँसद रहे है। मैं काग्रेसी रहा और काग्रेसी हूँ और भविष्य में भी काग्रेस में ही रहूंगा।मैं कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ा रहा हूं और कांग्रेस परिवार से जुड़ा रहुंगा।
प्रोफेसर अनिल उपाध्याय, डाक्टर उमापति उपाध्याय, डाक्टर जितेन्द्र सेठ,प्रमोद श्रीवास्तव ने माला पहनाकर बधाई दिया।