वाराणसी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की प्रतिमा को नहला धुला कर फूल मालाएं पहनाकर पुण्यतिथि मनाई

80

वाराणसी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की प्रतिमा को नहला धुला कर फूल मालाएं पहनाकर पुण्यतिथि मनाई

रिपोर्ट सुभाष शास्त्री
वाराणसी 21 मई,भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर मैदागिन स्थित राजीव चौक पर स्थापित राजीव गांधी जी की प्रतिमा की साफ-सफाई और धुलाई करा कर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें याद करते हुए उपस्थित कांग्रेस जनों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। इस अवसर पर कांग्रेस जनों ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव एवं पंचायत चुनाव कराकर राजीव जी ने ग्रामीण भारत की दशा और दिशा बदलने का कार्य किया आज का संपन्न और खुशहाल ग्रामीण परिवेश राजीव गांधी जी के दूरदर्शी सोच और दृण इच्छा शक्ति के कारण नई पटकथा लिख रहा है,जहां यह परिलक्षित हो रहा है कि संपन्न भारत का रास्ता खुशहाल और प्रगति गांव से होकर जाता है

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रोफेसर अनिल कुमार उपाध्याय ने कहा कि 18 वर्ष के नौजवानों को मताधिकार का अधिकार देकर राजीव गांधी जी ने नए भारत में नौजवानों और युवाओं की भूमिका को नई राह दिखाई । प्रोफेसर उपाध्याय ने युद्धग्रस्त श्रीलंका में भारतीय शांति सेना भेजकर पड़ोसी देश श्रीलंका की दूसरे देश की कठपुतली बनने से तो बचा लिया लेकिन उन्हें इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।

कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए डा०उमापति उपाध्याय ने कहा कि भारत के टेक्नोक्रेट प्राइम मिनिस्टर स्वर्गीय राजीव गांधी जी भारत में कंप्यूटर और मोबाइल क्रांति के जनक थे और जब उन्होंने प्रथम बार कंप्यूटर इस देश में लागू किया तो स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व में समूचे विपक्ष ने बैलगाड़ी मार्च निकालकर संसद तक मार्च किया और जनता को बरगलाया कि इससे देश में बेरोजगारी बढ़ेगी और लोग सरकारी सेवाओं से निकल जाएंगे,जबकि आज कंप्यूटर ही देश की अर्थव्यवस्था की आधार बना हुआ है

जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद डॉक्टर जितेंद्र सेठ ने संचालन करते हुए कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी जी के नेतृत्व एवं दूर दृष्टि का परिणाम है कि वे भारत को आर्थिक एवम राजनीतिक रूप से समृद्ध किये जिसके कारण देश अंतरराष्ट्रीय मंच पर आगे बढ़ने लगा।

आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री प्रमोद श्रीवास्तव, सुशील सोनकर, सुशील सिंह बच्चा, पूर्व पार्षद अनिसुर रहमान अंसारी, राजेंद्र प्रसाद जायसवाल, सुभाष राम, भोला नाथ यादव, निमेस चंद्र गुप्ता, प्रदीप मल्होत्रा, विजय सिंह बागी सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे