वाराणसी स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 2025 आइए मिलकर जागरूकता फैलाएं

50

वाराणसी स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 2025 आइए मिलकर जागरूकता फैलाएं

औरभ्रांतियां को दूर भगाएं कुष्ठ प्रभावित कोई पीछे छूटने न पाए इनमें से कोई भी चिन्ह एवं लक्षण हो तो तुरंत जांच कराऐ जैसे शरीर पर शून्यपन ,दाग ,दाग में लालपन, अथवा सूजन तंत्रिकाओं में मोटापा दर्द अथवा झनझनाहट लेपरा रिएक्शन पंजे में कमजोरी उंगलियों में कमजोरी आदि लक्षण होने पर पोस्ट की जांच कारण और इससे छुटकारा पाएं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शेर मोहम्मद के निर्देश पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव पर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के साथ महात्मा गांधी जी का शहीद दिवस के अवसर पर उनको याद किया गया।जिसमें स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी दिवाकर वर्मा प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ आर,के यादव मनीष मिश्रा अखिलेश चंद श्रीवास्तव एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे