विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिंहा ने नवयुवकों को रोजगार देने की आवाज सदन में उठाई

37

सुभाष शास्त्री के साथ राजकुमार गुप्ता वाराणसी

विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिंहा ने नवयुवकों को रोजगार देने की आवाज सदन में उठाई

कहा कि प्रदेश में युवको की संख्या अधिक पर उतने ही बेरोजगार भी लखनऊ विधान परिषद सदस्य और सपा के वरिष्ठ नेता आशुतोष सिंहा ने सदन में बेरोजगारों और युवकों की आवाज उठाई है उन्होंने कहा कि प्रदेश में सर्वाधिक युवक हैं लेकिन इन युवकों को अपने आधिकाधिक संख्या का दंश भी झेलना पड़ रहा है।इस प्रदेश के तमाम युवक बेरोजगार है।सरकार दलित पिछड़ों गरीब और वंचित वर्ग के लोगों को रोजगार मुहैया कराने में विफल रही है। कहा कि पिछली बार भी उन्होंने सदन की कार्यवाही में युवकों को रोजगार देने संबंधित प्रश्न पूछा था लेकिन सरकार ने इस बार उत्तर देने में बाजीगरी की है। झूठे और गलत आंकड़े दिए जा रहे हैं।संविधान सम्मत कार्य नहीं हो रहे हैं।संविधान में वंचित वर्ग को सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही गई थी लेकिन आज युवक रोजगार के अभाव में जीवन को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने सदन और सदन के नेता तथा श्रम एवं रोजगार विभाग के मंत्री का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए कहा कि रोजगार प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। लेकिन उस पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। सरकार अनाप शनाप हथकंडे प्रस्तुत कर मुख्य मुद्दे से भटका रही है।