AHN news pilibhit रिपोर्ट शैलेन्द्र गंगवार ——–खबर उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत से है।
जनपद पीलीभीत
विवाहिता किरन देवी की इलाज के दौरान मौत ससुरालयों पर मारपीट करने का आरोप।
ग्राम पंचायत ललौरी खेड़ा निवासी प्रमोद पुत्र जमुना प्रसाद के द्वारा थाना जहानाबाद में दर्ज कराई गई है fir के मुताबिक उसने अपनी बहन किरन की शादी थाना गजरौला क्षेत्र के गांव देवीपुरा निवासी राजेंद्र कुमार से 20/ 6 /2022 को अपनी श्रद्धा अनुसार दान दहेज देकर हिंदू रीति रिवाज के साथ की थी
आरोप है की शादी के बाद ससुराली जन ने ₹200000 और एक कार की मांग औऱ करने लगे
दहेज की मांग पूरी न करने पर पीड़िता को प्रताड़ित करने लगे
13/ 9 /2023 को किरन ने एक बच्चे को भी जन्म दिया इसके बाद भी प्रताड़नाओं में कोई कमी नहीं आई 7 /2 /2024 को किरन के साथ मारपीट की गई चीखने चिल्लाने पर पड़ोसियों द्वारा विवाहिता को बचाया गया
जानकारी मिलने पर मायके पक्ष के लोग देवी पुरा गांव पहुंचे और मरणासन्न अवस्था में विवाहिता को पीलीभीत के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया जहां प्रताप अस्पताल बरेली आईसीयू मे भर्ती कराया गया 25 फरवरी 2024 को पीड़िता किरन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया
इलाज के दौरान पीड़िता ने अपने वीडियो बयानों में मारपीट करने वाले आरोपियों के नाम भी कबूल किए हैं
आरोप है कि जहानाबाद पुलिस आरोपियों को पकड़ने में नाकाम है