विश्व हास्य दिवस के अवसर पर हुआ गोष्ठी का आयोजन
*बड़ागांव वाराणसी*
आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा० शेर मोहम्मद के निर्देश से विश्व हास्य दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें डा० पूनम सिंह ने हंसने से होने वाले लाभ और महत्व के बारे में बताते हुए कहा की खुशी से एक विशेष प्रकार का हार्मोन निकलता है जिससे स्वास्थ्य को बहुत लाभ होता है, आगे आरके यादव ने कहा कि इस समय जब अधिकांश विश्व आतंकवाद के डर से सहमा हुआ है तब हास्य दिवस की अधिक आवश्यकता महसूस होती है ऐसे में हंसी दुनिया भर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर सकती है जब हम समूह में हंसते हैं तो सकारात्मक ऊर्जा पूरे क्षेत्र में फैल जाता है और क्षेत्र से नकारात्मक ऊर्जा को हटाता है। हंसी सभी समुदायों को जोड़कर नए विश्व का निर्माण कर सकती है हंसने से पेट फेफड़ों की मालिश हो जाती है। इस अवसर पर फार्मासिस्ट मनोज शर्मा, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी दिवाकर वर्मा, सीमा सरोज एवं पंकज गुप्ता के साथ-साथ समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे
सुभाष शास्त्री वाराणसी