वैलेंटाइन डे के विरोध में उतरी हिन्दू महासभा ने दिया ज्ञापन पश्चिमी संस्कृति को भारतीय संस्कृति पर नहीं होने देंगे हावी:- गौरव शर्मा

31

*वैलेंटाइन डे के विरोध में उतरी हिन्दू महासभा ने दिया ज्ञापन
पश्चिमी संस्कृति को भारतीय संस्कृति पर नहीं होने देंगे हावी:- गौरव शर्मा
——————–
पीलीभीत। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने गुरुवार को युवा नगर अध्यक्ष राहुल राठौर के नेतृत्व में वैलेंटाइन डे के दौरान शहर में बढ़ती अश्लीलता एवं पश्चिमी संस्कृति के प्रचार प्रसार को रोकने के संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया।
ज्ञापन में कहा गया है कि आगामी 14 फरवरी को पश्चिमी सभ्यता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा वैलेंटाइन डे मनाया जाता है जिससे जिले की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जाता है। इस दौरान शहर के प्रतिष्ठित होटल, कैफे, रेस्टोरेंट एवं पार्कों जैसी जगहों पर अश्लीलता अपनी चरम सीमा पर पहुंच जाती है। शहर के कई रेस्टोरेंटों में पर्सनल कैविन भी बने हुए हैं जहां सबसे ज्यादा अमर्यादित गतिविधियां होती हैं। यहां तक कि शिक्षा के पवित्र केंद्रों स्कूलों, कालेजों एवं कोचिंग संस्थानों के आस पास के रेस्टोरेंट तक में भी इस पश्चिमी संस्कृति का अनुकरण खुलेआम होता है। जो न केवल सामाजिक मर्यादाओं का उल्लंघन करता है बल्कि युवा पीढ़ी को भी दिग्भ्रमित करता है। कहा गया है कि अखिल भारत हिन्दू महासभा इसका पुरजोर विरोध करती है हिन्दू महासभा ने वैलेंटाइन डे के दौरान शहर में सख्त निगरानी रखने की मांग की है, ताकि प्रेम के नाम पर फैल रही अश्लीलता एवं लव जिहाद जैसी कुप्रथाओं को रोका जा सके।
हिन्दू महासभा के युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा ने कहा कि संगठन की टीमें 14 फरवरी को विभिन्न स्थानों पर प्रवास करेंगी और यदि किसी भी स्थान पर अमर्यादित गतिविधियां होती पाई जाती हैं तो पुलिस प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग करेंगी एंव अमर्यादित गतिविधियां करने बालो का विरोध करेंगी। हिन्दू महासभा ने जिला प्रशासन द्वसे इस पर तत्काल प्रभाव से अंकुश लगाया जाने की मांग की है जिससे पीलीभीत जिले की गरिमा बनी रहे। ज्ञापन देने वालों में युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा, युवा जिला महामंत्री आयुष सक्सेना, युवा नगर अध्यक्ष राहुल राठौर, जितेंद्र मौर्य, विरेंद्र कश्यप, आशु राठौर, शिवम राठौर, आकाश मिश्रा, अनिल कुमार, अमित कुमार, महिला जिलाध्यक्ष बिंदु सिंह, संजू शुक्ला, भगवंती देवी, राखी आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।