शासकीय नियमों का उलंघन कर किया जा रहा मिट्टी खनन सुगम यातायात में बांधा डाल रहे मिट्टी से भरे आओवरलोड वाहन।

52

शासकीय नियमों का उलंघन कर किया जा रहा मिट्टी खनन सुगम यातायात में बाधा डाल रहे मिट्टी से भरे ओवरलोड वाहन

 

 

खबर बरेली से है तहसील नवाबगंज में पुलिस प्रशासन के सामने से गुजर रही ओवरलोड मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रालियां आपको बता दें बरसात की सीजन खत्म होते ही खनन माफिया सक्रिय हो जाते हैं

और बरसात आने तक माफिया शासकीय नियमों को ताख में रखकर प्रशासन से मिलकर खनन करने में जुट जाते हैं नियमों को जानते हुए भी प्रशासन आंखें मूंदे बैठे रहता है स्थानीय नेताओं के संरक्षण में खनन का पूरा खेल चलता है उपजाऊ जमीन को बंजर बनाने का काम लगातार जारी है जानकारी के अनुसार व्यवसाईकरण में कृषि यंत्रों का बिल्कुल भी प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए मगर धड़ल्ले से कृषि यंत्रों से मिट्टी की ढुलाई की जाती है

मिट्टी से भरी ट्राली पर ट्रिपाल डालकर मिट्टी की ढुलाई करनी चाहिए जिससे राहगीरों को परेशानी ना हो मगर माफिया धड़ल्ले से नियमों को दरकिनार कर खनन करने में जुटे हुए हैं उपजाऊ जमीन को बंजरा बनाने का भी काम किया जा रहा है

सुबह के समय जान जोखिम में डालकर बच्चे स्कूल जाते हैं स्थानीय लोगों में आक्रोश है और प्रशासन पूरी तरह खनन माफियाओं के आगे नतमस्तक है

Ahn media navabganj Bareilly —–के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।