शिक्षा ही सफलता की कुंजी है:- राज्यमंत्री* पीलीभीत। सुमन कंप्यूटर इंस्टीट्यूट एवं अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के संयुक्त तत्वाधान में आओ झूमें नाचें गाएं प्रतियोगिता हुई। विजेताओं को मुख्य आतिथि गन्न्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने सम्मानित किया।

29

*शिक्षा ही सफलता की कुंजी है:- राज्यमंत्री*
पीलीभीत। सुमन कंप्यूटर इंस्टीट्यूट एवं अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के संयुक्त तत्वाधान में आओ झूमें नाचें गाएं प्रतियोगिता हुई। विजेताओं को मुख्य आतिथि गन्न्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने सम्मानित किया।

शहर के होटल सॉलिटेयर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए। डांस मे सब जुनियर वर्ग में प्रथम आरुष प्रताप सिह, द्वितीय आरना भटनागर, तृतीय सम्भावी, जुनियर में प्रथम मिशिका, द्वितीय इकरा, तृतीय रुही, सव सनियर में प्रथम कशिश सोनकर, द्वितीय निश्ठा शर्मा, तृतीय हर्श, सनियर में प्रथम तृशा सहगल, द्वितीय में हेमन, तृतीय गरिमा वहीं सिगिंग में जुनियर प्रथम इरा कंचन, द्वितीय स्वारिम, तृतीय आरुशि, सब सीनियर में प्रथम अध्याया सिह, द्वितीय हर्श-स्पर्श, तृतीय विकास सक्सेना, सीनियर में प्रथम कृपा दीक्षित, द्वितीय रतिका, तृतीय रामेश सिंह, प्रिया आर्य वहीं फैन्सी ड्रेस मे सब जुनियर में प्रथम मिनाहील, द्वितीय अनवी, तृतीय अरोद्वय , जुनियर में प्रथम गफीया, द्वितीय नुहा , सीनियर में प्रथम मानवी द्वितीय सिरन रहे। विजेताओं को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री एवं विशिष्ट अतिथि विकास श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। राज्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा ही सफलता की कुंजी है। शिक्षा पाकर हम बड़े बड़े मुकाम हसिल कर सकते हैं, यदि कोई समस्या आती भी है तो घबराएं नहीं बल्कि समाधान खोजने का प्रयास करें। इस अवसर पर सुमन कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के निर्देशक सौरभ सक्सेना, सह निर्देशक सुरभि सक्सेना, विपिन सक्सेना, रामजी नाथ सक्सेना, विनय सक्सेना, संजीव सक्सेना, कंचन सक्सेना, आयुष सक्सेना, राजीव मधुर, डॉ. अमित कुमार, मनोज सक्सेना, अनुज सक्सेना, वर्षा सक्सेना, सतीष गिरी, सूर्य प्रकाश, संजीव राजपूत ,रंजीत श्रीवास्तव, खेमकरन, रंजना विष्वकर्मा, खुशनुमा मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक पांडे ने किया।