सभ्यता देवी वर्मा की अध्यक्षता में *ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति* की बैठक एवं कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया

73

पीलीभीत – 24.10.2024 को *विकास खण्ड मरौरी* में माननीय ब्लॉक प्रमुख महोदया
सभ्यता देवी वर्मा की अध्यक्षता में *ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति* की बैठक एवं कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया
रमनदीप कौर द्वारा समिति की अध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख महोदया एवं उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया गया । ब्लॉक प्रमुख महोदया द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के बारे विस्तार जानकारी दी गई एवं उपस्थित सभी सदस्यों को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में पात्रता के अनुसार आवेदन कराने की बात कही साथ बी कहा कि आप लोग उपस्थित अधिकारियों से सम्पर्क कर अपनी समस्याएं बताएं जिससे आपकी समस्याओं का निस्तारण हो सके मा0 प्रमुख महोदया द्वारा कहा गया कि कोई भी व्यक्ति बेटा बेटे में भेदभाव नही करेगा बेटियों के बिना परिवार का आगे बढ पाना सम्भव नही है इसलिए परिवार में बालिकाओं को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।संरक्षण अधिकारी द्वारा ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक का उद्देश्य बताते हुए यह जानकारी दी कि ब्लॉक स्तर पर गठित समिति के माध्यम से जरूरमंद बच्चों को योजनाओं से जोड़ना व उन्हें सभी प्रकार से सहयोग प्रदान करना है साथ ही महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे- कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पांसरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना की पात्रता एवं पूर्ण प्रकिया बताई गई। वन स्टॉप सेण्टर की केन्द्र प्रशासिका तृप्ति मिश्रा द्वारा मिशन शक्ती 5.0 के बारे में पूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि दिसम्बर 2024 तक निरन्तर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें आम जन तक योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर लाभान्वित करने का कार्य किया जाएगा साथ ही बताया कि वन स्टॉप सेण्टर में पीड़ित महिलाओं को 05 प्रकार की सुविधाएं दी जाती हैं , किसी भी पीड़ित या गुमशुदा महिला को उसके परिवार तक पहुंचाने का कार्य किया जाता है। एमओ0 आईं0 सी0 न्यूरिया,श्री सहसपाल द्वारा स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी, बाल विकास परियोजना अधिकारी अनिता चौधरी द्वारा महिलाओं को पोषण एवं स्वास्थ्य से सम्बंधित जानकारी दी गई। परियोजना समन्वयक निर्वान सिंह द्वारा बाल विवाह एवं बाल श्रम के दुष्परिणामों के बारे में बताया एवं कहा कि कहीं बच्चे की गुमशुदगी एवं तस्करी तस्करी की जा रही हो तो आप 1098 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कर सकतें हैं। बैठक के समापन में मा0 ब्लॉक प्रमुख महोदया द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह मिशन शक्ति के कार्यक्रम कराकर योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें जिससे योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंच सके। ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक में समिति के सभी सदस्य, आंगनवाड़ी, समूह की महिलाएं महिला कल्याण विभाग से केस वर्कर सुषमा पाल मनोज एवं राजेश उपस्थित रहे।।