समाजवादी छात्र सभा पीलीभीत के जिला अध्यक्ष बने अभिषेक गंगवार।

21

Ahn news pilibhit रिपोर्ट शैलेन्द्र गंगवार ——–खबर उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत से है।

जनपद पीलीभीत में समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष बने अभिषेक गंगवार।

लोकसभा चुनाव के लिहाज से और जिले भर मे संघर्ष कर  के अपनी पहचान बनाने वाले समाजवादी पार्टी के नवजवान नेता अभिषेक गंगवार को आदरणीय अखिलेश यादव जी छात्रसभा जैसे अहम संगठन के जिलाध्यक्ष पद पर मनोंनित करके उनका कद बढ़ाया। सबसे कम उम्र के नेता बने हैं।         अभिषेक गंगवार ने बताया कि हम पार्टी के प्रति ईमानदारी से कार्य को करेंगे और जो भी लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी पीलीभीत से उतर कर आयेगा उसी के लिए चुनाव लड़ायेंगे। हमें उम्मीद है इस बार पीलीभीत का सांसद समाजवादी पार्टी का बनेगा।