सरकारी हैंड पंप बना सचिव और प्रधान के पैसे कमाने का जरिया सरकारी हैंड पंप रिवोर तथा मरम्मत के नाम पर निकल गया लाखों रुपया नहीं सुधरे हैंड पंपों के हालात

53

सरकारी हैंड पंप बना सचिव और प्रधान के पैसे कमाने का जरिया

सरकारी हैंड पंप रिवोर तथा मरम्मत के नाम पर निकल गया लाखों रुपया

नहीं सुधरे हैंड पंपों के हालात

इस वक्त सरकार की योजनाओं को प्रधान और सचिव मिलकर पलीता लगाने में लगे हुए हैं ताजा मामला विकासखंड ललौरी खेड़ा के गांव बरहा का है
ग्रामीण बताते हैं कि उनके यहां विकास के नाम पर करोड़ों रुपए के धन को ठिकाने लगा दिया गया और गांव बदहाली के आंसू रो रहा है शिकायत करने पर अधिकारी जांच का हवाला देते हैं कार्यवाही कुछ नहीं होती इसलिए शिकायत करने का भी मन नहीं होता भ्रष्टाचार्यों के हौसले बुलंद हैं

ग्रामीणों की माने तो सरकारी हैंड पंप रिबोर तथा मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए के सरकारी धन क़ो ठिकाने लगा दिया है आपको बता दें
सरकार ने ग्रामीण एवं शहरी छेत्रों में हैंड पंप लगवाने का काम किया जिससे जनता को शुद्ध जल पीने को मिल सके

मगर इस वक्त नल जल योजना प्रधान और सचिवों के पैसे कमाने का जरिया बन चुकी है

आपको बता दे इस वक्त सही हैंडपंपों को खराब दर्शाकर मरम्मत एवं रिबोर के नाम पर सरकारी खजाने को लूटा जा रहा है

हैंड पंपो के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे जगह-जगह खराब पड़े हैंड पंप इस बात की गवाही देने के लिए काफी है कि हैंडपंप रिबोर और मरम्मत के नाम पर केवल सरकारी धन को लूटने का काम चल रहा है

एक-एक हैंड पंप के दो-दो बार पैसे निकाले जाते हैं