सर्दी बढ़ने के साथ ही गम्भीर बीमारियों ने पांव पसारे अन्जुमन के पूर्व नायब सदर हृदयाघात से निधन पूरा मामला जनपद बरेली तहसील नवाबगंज का है।

203

सर्दी बढ़ने के साथ ही गम्भीर बीमारियो ने पांव पसारे,

अन्जुमन के पूर्व नायब सदर का हृदयाघात से निधन

नवाबगंज । सर्दी बढ़ने के साथ हृदय सम्बन्धी गम्मीर बीमारियां भी बढ़ने लगी हैं ।

मुस्लिम धार्मिक संस्था अन्जुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन के पूर्व सदर राइस मिलर शकील सिद्दीकी उर्फ वड्डन (55) को एक सप्ताह पूर्व हार्ट अटैक होने के बाद महानगर के एक निजी अस्पताल में ह दो दिन पूर्व बाईपास सर्जरी की गई थी । सर्जरी के बाद उनकी हालत अचानक बिगड़ने पर आज प्रातः उनका निधन हो गया ।

वहीं अन्जुमन के मौजूदा नायब सदर अलीम अशर्फी (58) को भी पांच दिन पूर्व दिल का दौरा पड़ने पर महानगर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था । जहां दो वाल्व स्टैण्ड पड़ने के बाद अब उनकी हालत बेहतर है ।

इससे पूर्व नगर की नई बस्ती वासी मो0 कमर (60) की दिल का दौरा पड़ने से अचानक ही मौत हो चुकी हैं । आए दिन हो रही इन घटनाओं से लोग खासे व्यथित हैं।

Ahn media nawabganj Bareilly के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।