साक्षी और बजरंग पूनिया ने बताया ”आंदोलन वापस लेने की खबरें अफवाह”

13
बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक
बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक

साक्षी और बजरंग पूनिया दोनों ने ट्वीट कर लिखा की विरोध वापस लेने की लड़ाई झूठी है. साक्षी ने ट्वीट में लिखा कि ”इंसाफ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है और ना ही हटेगा. सत्याग्रह के साथ मैं रेलवे में अपनी ज़िम्मेदारी को साथ निभा रही हूँ. इंसाफ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है. कृपया कोई गलत अफवाह न फैलाए”.

इसी बिच बजरंग पूनिया ने भी ट्वीट कर कहा कि ”आंदोलन वापस लेने की खबरें अफवाह है. यह खबर हमें नुकसान पहुंचने के लिए फैलाई जा रही है. हम न पीछे हटे हैं और न ही हमने आंदोलन वापस लिया है. महिला पहलवानों की FIR उठाने की खबर भी झूठी है. इंसाफ मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी”.