सीतापुर में पत्रकार के हत्यारों को फांसी की सजा व मृतक आश्रित को पांच करोड़ रुपए की राहत दिये जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री संबंधित ज्ञापन तहसीलदार को दिया।

73

सीतापुर में पत्रकार के हत्यारों को फांसी की सजा व मृतक आश्रितों को पांच करोड़ की राहत दिए जाने की मांग।

नवाबगंज । सीतापुर के महोली में पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेई की बदमाशों ने दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी । इस दुस्साहसिक हमले के विरोध में क्षेत्रीय पत्रकारों ने काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन कर मुख्य मन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपकर हत्यारों को फांसी दिए जाने के साथ ही मृतक आश्रितों को पांच करोड़ की राहत राशि व परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी सेवा मे लिए जाने की मांग की ।
एप्जा के अध्यक्ष अखिलेश उपाध्याय के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में संगठन के प्रभारी सुमित कश्यप, वरिष्ट उपाध्यक्ष विश्वदेव राठौर , दिनेश गंगवार, किशोर गंगवार, जफरूद्दीन मंसूरी,, हीरालाल गंगवार, शैलेन्द्र गंगवार, साजिद अंसारी, अफजाल अहमद, बाबू अंसारी, अखलाख अंसारी, राजकुमार गंगवार राजू, रियाज अंसारी गुड्डू, कुलदीप सक्सेना, यशपाल गंगवार, शाहिद अली, अब्दुल मलिक व मो0 असगर, शरफुद्दीन मंसूरी, विवेक शर्मा अन्नू व छत्रपाल गंगवार शामिल रहे ।

Ahn media nawabganj Bareilly ——-के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।