सैकड़ो भोले भाले लाभार्थियों की पहले बनवाई पेंशन फिर अपने खाते में पैसे कर लिए ट्रांसफर थाना बरखेड़ा के गांव दौलतपुर पट्टी का मामला सिंडिकेट चलने वाला फ्रॉड़िया चेतन चंद दिनों में कैसे हो गया कई लाख का मालिक

262

सैकड़ो भोले भाले लाभार्थियों की पहले बनवाई पेंशन फिर अपने खाते में पैसे कर लिए ट्रांसफर थाना बरखेड़ा के गांव दौलतपुर पट्टी का मामला
सिंडिकेट चलने वाला फ्रॉड़िया चेतन चंद दिनों में कैसे हो गया कई लाख का मालिक

जन सेवा केंद्र चलाने वाले मालिक का बड़ा कारनामा

आरोप है की जनसेवा केंद्र के मालिक चेतन ने पहले यह कहकर सैकड़ो भोले भाले लोगों की वृद्धावस्था पेंशन बनवाई इसके बाद लाभार्थियों का पैसा अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया
जन सेवा केंद्र का फ्राॅडिया मलिक सिंडिकेट चलाने वाला चेतन अपने आप को बचाने के लिए लाभार्थियों से यह कहता रहा कि आपकी पेंशन आ जाएगी जबकि पेंशन का पैसा लाभार्थियों के खाते में आता रहा और फ्रोडिया चेतन अपने खाते में पैसे ट्रांसफर करता रहा मामला सैकड़ो लाभार्थियों से जुड़ा हुआ था इसलिए किसी एक लाभार्थी के माध्यम से पता चला कि उसकी पेंशन का पैसा सरकार के द्वारा उसके खाते में भेजा जा रहा मगर उसके खाते से पैसा कोई और अपने खाते में ट्रांसफर कर रहा है तब जाकर चेतन के इस सिंडिकेट का पर्दाफाश हुआ

जब लाभार्थियों के द्वारा शिकायतें की गई तो फ्रॉड करने वाला चेतन पैसे वापस करने की बात कहते हुए फैसले का दबाव बनाने लगा जानकारी मिली है कि कुछ लाभार्थियों ने सिंडिकेट चलाने वाले चेतन से फैसला भी कर लिया है
अभी सैकड़ो ऐसे लाभार्थी हैं जिनका पैसा चेतन के पास अभी भी मौजूद है

आपको बता दें थाना बरखेड़ा के गांव दौलतपुर पट्टी में चेतन नाम का एक व्यक्ति जन सेवा केंद्र का संचालन कर रहा था
अब उसने जन सेवा केंद्र की दुकान को बंद कर दिया है

आपको बता दें चेतन नाम के इस व्यक्ति को ज्यादा पैसा कमाने का चस्का इस कदर लगा की उसने सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाएं जैसे वृद्धावस्था पेंशन किसान सम्मन निधि क़े सैकड़ो लाभार्थियों को अपनी ठगी का शिकार बना डाला

अगर इस व्यक्ति पर कानूनी कार्यवाही नहीं हुई तो यह व्यक्ति समाज के लिए और भी घातक बन सकता है इस सिंडिकेट में चेतन के साथ कई अन्य व्यक्तियों का भी हाथ बताया जा रहा है

जानकारी के मुताबिक एक छोटी सी दुकान में जन सेवा केंद्र चलाने वाले चेतन के खाते में इस वक्त 30 लाख से अधिक रुपए की रकम मौजूद है

जैसे-जैसे लाभार्थियों को पता चलता है कि उनके साथ फ्रॉड हुआ है और उसका पैसा चेतन के पास है वैसे ही यह व्यक्ति फैसला करने उसके घर पहुंच जाता है

और लाभार्थी का पैसा देकर अपने आप को बचाने में कामयाब हो रहा है

सूत्रों की माने तो अब इस चेतन नाम के व्यक्ति ने प्रशासनिक और राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त कर लिया है

इसीलिए महीनों से चल रहे इस प्रकरण में अब तक यह व्यक्ति अपने आप को बचाने में कामयाब रहा है

अब देखना यह होगा कि इस तरह के फ्रॉड करने वाले इस चेतन के खिलाफ प्रशासन कोई कार्रवाई करता है या फिर यह व्यक्ति अपने आप को बचाने में कामयाब हो जाएगा