हिन्दू महासभा ने पत्रकार पर हुए फर्जी मुकदमे के विरोध में जिला अध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन ADM को दिया

59

*हिन्दू महासभा ने पत्रकार पर हुए फर्जी मुकदमे के विरोध में जिला अध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन ADM को दिया

पीलीभीत। अखिल भारत हिन्दू महासभा के द्वारा सोमवार को जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में महिला चिकित्सालय के डॉक्टरों द्वारा पत्रकार पर लिखाए गए मुकदमे की निष्पक्ष जाँच कर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कढ़ी से कढ़ी कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई है।
ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद पीलीभीत में कार्यरत मुख्य चिकित्साधिकारी एवं उनके अधीनस्थ अधिकारीगणों द्वारा अपने अधिकारो का अनैतिक रूप से प्रयोग कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओ की कमियों के उजागर होने से बचने के लिये गलत प्रयोग किया जा रहा है। यदि कोई आमजन व्यक्ति या पत्रकार बंधु इस सम्बन्ध में कोई तथ्य प्रशासन के सामने रखता है तो उसको चुप कराने हेतु फर्जी मुकदमा लिखवाकर उसकी आवाज को दबाया जा रहा है पिछले कई दिनो से पीलीभीत जिले के विभिन्न समाचार पत्रो में चिकित्सा विभाग की कमियाँ उजागर हो रही है इसी क्रम में मौखिक शिकायतों के आधार पर पीलीभीत के दैनिक संध्या दो टूक अखबार के पत्रकार सुमित सक्सेना द्वारा खबर की पुष्टि के लिये महिला चिकित्सालय कवरेज किया गया जिस पर वहाँ की कमियों को कवरेज न करने के लिये महिला चिकित्सालय के डॉक्टरो ने पत्रकार पर दबाव बनाया और अपने बचाव में दिनॉक 10.05.2024 को थाना कोतवाली में एक फर्जी मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया जो कि नियम विरूद्ध एवं विधि विरूद्ध है। पत्रकारिता एक स्वतंत्र पेशा है और लोकतन्त्र का चौथा स्तम्भ है इस तरह के फर्जी मुकदमें लोकतन्त्र की गरिमा को खराब करने की कोशिश कर रहे है माननीय मुख्यमंत्री महोदय का स्पष्ट संदेश है कि किसी भी चिकित्सा सम्बन्धी शिकायत को दबाया न जाये और उ०प्र० के समस्त जनपदो में सरकारी अस्पतालो में सरकारी सुविधा उत्तम हो इस तरह के फर्जी मुकदमें माननीय मुख्यमंत्री के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं। इस तरह के फर्जी मुकदमों को देखते हुये स्वतंत्र पत्रकार एवं सामाजिक संगठन अपनी सामाजिक मुददो से जुड़ी आवाज बुलन्द नहीं कर पायेगें। ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त मुकदमें की निष्पक्ष जाँच कर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कढ़ी से कढ़ी कानूनी कार्यवाही की जाए। ज्ञापन देने वालों में पंडित पंकज शर्मा, गौरव शर्मा युवा जिलाध्यक्ष, आयुष सक्सेना युवा जिला महामंत्री, सुनील कश्यप नगर अध्यक्ष, नरेंद्र श्रीवास्तव नगर उपाध्यक्ष, कृष्णा साहनी प्रमोद कश्यप, मनोज वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।